- रेलवे ने डिफरेंट डेट्स पर की ट्रेंस चलाने की तैयारी

- आने-जाने में मिलेगी राहत

Gorakhpur@inext.co.in
GORAKHPUR : होली की हुड़दंग को घर-परिवार के साथ मनाने के बाद घर लौटने की चाह रखने वाले लोगों के लिए थोड़ा राहत की खबर है. पैसेंजर्स को डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए और होली को बेहतर करने के लिए रेलवे ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेंस चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेंस अलग-अलग दिनों में अलग-अलग डेस्टिनेशन के लिए चलाई जाएगी. सीपीआरओ संजय यादव ने बताया कि इन्हें वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया गया है, जिससे कि पैसेंजर्स को इन्हें सर्च करने और रिजर्वेशन कराने में आसानी हो.

दिल्ली, कटिहार और चंडीगढ़ की राह आसान
होली पर पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए रेल एडमिनिस्ट्रेशन ने तीन रूटस पर इन ट्रेंस को चलाने का फैसला किया है. 04404/04403 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली वाया गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन 02 फेरों में चलाने का फैसला लिया है. 04918/04917 फिरोजपुर-कटिहार-फिरोजपुर वाया गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन 02 फेरों में चलाई जाएगी, जबकि 04924/04923 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन 02 फेरों में चलाई जाएगी.

23 को गोरखपुर से चलेगी दिल्ली स्पेशल
04404 नई दिल्ली-बरौनी होली स्पेशल ट्रेन 22 मार्च को चलाई जाएगी. यह नई दिल्ली से 19.25 बजे चलकर मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती के रास्ते गोरखपुर पहुंचेगी. गोरखपुर से 9.40 बजे चलकर देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के रास्ते बरौनी पहुंचेगी. वापसी में यह होली स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को बरौनी से रात 21.55 बजे चलकर सेम रूट से होते हुए सुबह गोरखपुर पहुंचेगी. यहां से 5.55 बजे चलकर रात 10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसमें थर्ड एसी के 13, एसी सेकेंड के 3 और डब्लूएलआरआरएम के 2 कोच सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे.

आसानी से पहुंचेंगे

फिरोजपुर और लुधियाना
होली के मौके पर फिरोजपुर के साथ ही लुधियाना, अंबाला जाने वाले पैसेंजर्स को भी आसानी होगी. 04918 फिरोजपुर-कटिहार होली स्पेशल ट्रेन 16 व 23 मार्च को फिरोजपुर से 10.40 बजे चलकर मोंगा, लुधियाना, अम्बाला कैंट, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली के रास्ते सीतापुर कैंट, गोंडा, मनकापुर होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी. यहं से 6.40 बजे चलकर हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगडि़या, नवगछिया के रास्ते शाम सात बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 04917 कटिहार-फिरोजपुर होली स्पेशल ट्रेन 17 व 24 मार्च को चलेगी. जो सेम रूट से चलकर सुबह गोरखपुर पहुंचेगी और यहां से 11 बजे चलकर तीसरे दिन सहारनपुर, जगाधरी, अम्बाला कैंट, लुधियाना अैर मोंगा स्टेशंस पर रुकते हुए फिरोजपुर पहुंचेगी. इसमें एसी थ्री का एक, स्लीपर के 6, सेकेंड क्लास के 10 कोच समेत कुल 19 कोच लगेंगे.

आज और 21 को चलेगी होली स्पेशल
चंडीगढ़ और अंबाला जाने वाले पैसेंजर्स को 04924 चंडीगढ़-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन राहत देगी. यह 14 व 21 मार्च को गुरुवार को चंडीगढ़ से 23.15 बजे चलकर दूसरे दिन अम्बाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती के रास्ते 17.30 पर गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी जर्नी में यह ट्रेन 15 व 22 मार्च को गोरखपुर से 22.10 बजे चलकर, दूसरे दिन दोपहर 14.25 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. इसमें जनरल के 5, स्लीपर के 9, एसी सेकेंड का एक, एसी थर्ड के चार समेत कुल 21 कोच लगाए जाएंगे.