- बाहर से आने वालों के लिए जीआरपी प्रीपेड बूथ पर मिलेंगे ऑटो

LUCKNOW: रेलवे एक जून से लखनऊ मेल सहित यहां से चलने वाली तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत कर रहा है। इन ट्रेनों से जाने वाले यात्रियों को लखनऊ जंक्शन व चारबाग स्टेशन पर 90 मिनट पहले आना होगा। बाहर से आने वाले या त्रियों के लिए चारबाग स्टेशन के जीआरपी प्रीपेड बूथ से ऑटो भी मिलेगी। स्टेशन निदेशक सुदीप सिंह ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है। वहीं जाने और आने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग के लिए एनडीआरएफ भी स्टेशन पर तैनात हो गयी है।

एक जून से लखनऊ मेल व पुष्पक एक्सप्रेस स्पेशल बनकर लखनऊ जंक्शन व गोमती एक्सप्रेस चारबाग स्टेशन से रवाना होगी। इसके अलावा 18 ट्रेनें भी लखनऊ होकर गुजरेंगी। इन स्पेशल ट्रेनों में 31 मई सुबह आठ बजे से तत्काल का रिजर्वेशन आइआरसीटीसी की वेबसाइट व रेलवे के काउंटरों पर भी खुल जाएगा। जबकि करंट काउंटर पर भी इनके टिकट बुक होंगे। आम यात्री अपना पार्सल व लगेज भी बुक करा सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कई टीम हटा ली है। जिस पर एडीआरएम डॉ। वीणा वर्मा ने एनडीआरएफ से संपर्क किया है। एनडीआरएफ की टीम शुक्रवार को चारबाग स्टेशन पहुंची थी। यहां पर एनडीआरएफ की टीम अब 24 घंटे रहेगी। जो बाहर से आने और लखनऊ से जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिग से जांच करेगी। यात्रियों को शारीरिक दूरी के पालन के लिए गोले बनाए गए हैं। रेलवे ने 10 साल से छोटे बच्चे और वरिष्ठ नागरिकों को अधिक जरूरी न हो तो यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।

इन बातों का रखना होगा ध्यान

-यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट होने पर ही स्टेशन पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

-हर यात्री के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउन लोड जरूरी होगा

-यात्रियों को सफर में फेस मास्क लगाना जरूरी होगा

-थर्मल स्कैनिंग में देरी से बचने के लिए यात्रियों को ट्रेन छूटने के 90 मिनट पहले स्टेशन आना होगा

-यदि यात्री में कोरोना के लक्षण हों तो उनको यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी। टीटीई से यात्रा न करने का प्रमाण पत्र लेकर पूरा रिफंड यात्री को मिलेगा।

-एसी बोगियों में परदे और बेडरोल नहीं मिलेगा। यात्रियों को चादर अपने घर से ही लाना होगा

-ट्रेनों में रसोई यान भी नहीं होगी। इसलिए यात्रियो को खाना व पानी साथ लेकर सफर करना होगा। आइआरसीटीसी ट्रेनों में पैक्ड फूड आइटम व खाना भुगतान के आधार पर मुहैया कराएगा। रेलवे स्टेशनों पर खानपान के स्टाल खुले रहेंगे।

यह ट्रेनें गुजरेंगी लखनऊ से

01015 16 कुशीनगर एक्सप्रेस स्पेशल

02391 92 श्रमजीवी एक्सप्रेस स्पेश्ल

0240708 कर्मभूमि एक्सप्रेस स्पेशल

02357 58 अमृतसर कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल

02555 56 गोरखधाम एक्सप्रेस स्पेशल

02417 18 महामना एक्सप्रेस स्पेशल

09165 66 67 68 साबरमती एक्सप्रेस स्पेशल

02557 58 सप्तक्रांति एक्सप्रेस स्पेशल

02419 29 सुहेलदेव एक्सप्रेस स्पेशल

02433 34 आनंद विहार गाजीपुर एक्सप्रेस स्पेशल

04673 74 शहीद एक्सप्रेस स्पेशल

04649 50 सरयू यमुना एक्सप्रेस स्पेशल

02541 42 गोरखपुर एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल

09089 90 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल

09037 38 39 40 अवध एक्सप्रेस स्पेशल

02565 66 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस स्पेशल

02553 54 वैशाली एक्सप्रेस स्पेशल

रेलवे ने एक जून से शुरू हो रही अपनी स्पेशल ट्रेनों की तैयारी पूरी कर ली है। यात्रियों को मानकों का पालन करते हुए 90 मिनट पहले स्टेशन आना होगा।

डॉ। मोनिका अग्निहोत्री

डीआरएम एनई रेलवे लखनऊ