मतदाता सूची अपडेट करने के लिए एक माह तक चलेगा विशेष अभियान

एक जुलाई से होगी शुरुआत, सूची में युवा मतदाताओं को जोड़ने पर फोकस

ALLAHABAD: सोशल मीडिया की इंपॉर्टेस अब निर्वाचन आयोग को भी समझ में आ गई है। आयोग ने फेसबुक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल यूथ को उसका वोटिंग राइट्स दिलाने में करने जा रहा है। इसके तहत यूथ्स अब अपने एफबी अकाउंट में दिए लिंक 'रजिस्टर नाऊ' पर क्लिक करने के बाद फॉर्म को फिल करेगा और उसका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो जाएगा। इसकी शुरुआत होने जा रही है शनिवार से देशभर में शुरू होने जा रहे अभियान से। इस दौरान अब तक मतदाता सूची शामिल नहीं हुए लोगों का नाम जोड़ा जाएगा।

एनएसवीपी पर होगा री-डायरेक्ट

फेसबुक पर दिए गए लिंक के जरिए कोई भी यूजर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है। लिंक को क्लिक करने पर यह डायरेक्ट इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर री-डायरेक्ट हो जाएगा। यहां पर नाम एड कराने से लेकर अपना नाम कटवाने, करेक्शन कराने, यहां तक की अपना अप्लीकेशन स्टेटस तक जाना जा सकता है। सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स जो वोटर्स बनने की शर्त को पूरा कर रहे हैं को फेसबुक रिमाइंडर भेजेगा। बताएगा कि वोटर्स का रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो गया है।

13 भाषाओं में होगा रजिस्ट्रेशन

फेसबुक के जरिए वोटर्स को रजिस्टर्ड करने की स्पेशल मुहिम एक जुलाई से पूरे देश में चलाई जाएगी। इसको ध्यान में रखते हुए हिंदी और इंग्लिश के साथ ही 13 भाषाओं में रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। हिंदी, इंग्लिश के अलावा गुजराती, तमिल, तेलगू, पंजाबी, बंगला, उर्दू, असमी और मराठी शामिल हैं।

घर-घर जाकर भराया जाएगा फार्म

18 से 21 साल के जो युवा मतदाता बनने से वंचित रह गए, उन्हें इस अभियान में प्राथमिकता दी जाएगी

उनसे फार्म छह फिल करवाकर सूची में शामिल कराया जाएगा

यह फार्म ईआरओ कार्यालय में डाक द्वारा या ऑनलाइन भी भरा जा सकता है।

विशेष अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारियों को एक से 31 जुलाई के बीच घर-घर भ्रमण कर आवेदकों को फार्म प्राप्त कराए जाएंगे

अभियान के लिए विशेष रूप से दो तिथियां 9 और 23 जुलाई नियत की गई हैं

इस दौरान बूथ पर मौजूद बीएलओ दावे और आपत्तियां भी प्राप्त करेंगे

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल बूथ लेवल एजेंट भी बना सकते हैं

सरकारी और निजी कॉलेजों में युवाओं से विशेष रूप से आवेदन के लिए दो दिन मेला लगाया जाएगा

मृत या शिफ्टेड मतदाताओं को सूची से हटाने के लिए डाटा एकत्रित किया जाएगा

दावे और आपत्तियों का निस्तारण 31 अगस्त तक किया जाएगा।

एक जुलाई से विशेष अभियान की शुरुआत की जा रही है। इस दौरान युवा मतदाताओं को सूची में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

-सैमुअल एन पाल,

प्रभारी डीएम