दो दिवसीय विशेष चिकित्सा शिविर में अमेरिका व इंग्लैंड के डॉक्टर देंगे परामर्श

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल में बुधवार को ओपीडी कुछ खास होगी. वजह यहां देश और विदेश के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की मौजूदगी होगी जो मरीजों का चेकअॅप करेंगे. फॉरेन डॉक्टर्स की यह ओपीडी दो दिन तक चलेगी. इसके लिए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं.

देश सेवा करने आ रहे हैं डॉक्टर

अमेरिका व इंग्लैंड के जो डॉक्टर बेली में ओपीडी करेंगे, वे मूल रूप से रहने वाले भारत के हैं. वर्तमान में वे फॉरेन में जाकर सैटल हो चुके हैं. अपने देशवासियों की सेवा की भावना के साथ भारत आ रहे हैं.

यह डॉक्टर होंगे मौजूद

डॉ. संजय प्रताप सिंह, न्यूरोलॉजिस्ट अमेरिका

डॉ. शैलेंद्र सक्सेना, प्राइमरी केयर मेडिसन अमेरिका

डॉ. कवीश रोहतगी, फैमिली मेडिसिन अमेरिका

डॉ. सौरभ राय, वेस्कुलर सर्जरी इंग्लैंड

डॉ. ममता भूषण सिंह, न्यूरोलाजी एम्स दिल्ली

इन रूम नंबर्स में

बेली हॉस्पिटल के ओपीडी रूम नंबर चार, पांच, सात, दस और 26 में यह डॉक्टर्स मरीजों को देखेंगे.

इन बीमारियों में देंगे परामर्श

न्यूरोलॉजी, डायबिटीज, हार्ट, ब्लड प्रेशर, मिर्गी

सुबह 10 से शाम चार तक बुधवार और गुरुवार को चलेगी ओपीडी