अमरीका स्थित अटलांटा की जैरी पीटरसन ने 30 जून को डर्बी से ओलंपिक मशाल थामी थी. उन्हें एक होटल श्रृंखला की ओर से नामित किया गया था जहां वे काम करती हैं.

इंग्लैंड आने से पहले जैरी ने इस अवसर पर अपने शरीर पर टैटू गुदवाना तय किया और उन्होंने इसके लिए जेब भी ढीली की.

बाद में उन्हें पता चला कि इस टैटू में ओलंपिक की ही स्पेलिंग गलत लिखी है.

ओलंपिक मशाल थामने की बात सोचकर ही उत्साहित होने वाली जैरी ने टैटू गुदवाने के लिए एक पेशेवर कलाकार को अपने घर बुलाया.

जब टैटू बन गया तो उन्होंने इसकी तस्वीर अपने एक दोस्त को भेजी तो पता चला कि इसकी स्पेलिंग गलत है.

वे कहती हैं, ''जब मैंने इसे देखा तो मुझे निराशा हुई. लेकिन इसके बाद से मैं और मेरे पति दोनों ही इस पर हँस रहे हैं.''

वे बताती हैं कि जिस कलाकार ने ये टैटू बनाया था, उन्हें भी बहुत बुरा महसूस हुआ और उन्होंने इसे ठीक करने की बात कही.

लेकिन जैरी ने इसे दुरुस्त करने से मना कर दिया है. वे कहती हैं कि ये एक नायाब टैटू है.