- पीएम की रैली के मद्देनजर एसपीजी के आईजी ने किया माधवकुंज रैली स्थल का निरीक्षण

- पुलिस व एसपीजी की कड़ी सुरक्षा में होगी रैली

Meerut : पीएम नरेंद्र मोदी की 4 फरवरी को होने वाली रैली के मद्देनजर आईजी एसपीजी एसएस श्रीवास्तव ने रैली स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए। पुलिस व एसपीजी की कड़ी सुरक्षा रैली स्थल व उसके आसपास रहेगी।

पास से होगी एंट्री

आईजी एसपीजी ने बताया कि हैलीपैड कार्यक्रम स्थल के पास बनेगा। स्टेराइल जोन, मीडिया गैलरी बनेगी। मंच, मंच के पीछे व हेलीपैड पर वही लोग जा पायेंगे जिनका नाम प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त सूची में होगा। रैली के लिए वीआईपी पास व मीडिया पास भी निर्गत किये जायेंगे। प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग स्थल पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी की जायेगी। उन्होंने एसपी ट्रैफिक को निर्देश दिए कि वे रूट डायवर्जन का चार्ट व सूची रैली से पूर्व प्रकाशित कराएं। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह रैली स्थल से निष्प्रोज्य विद्युत पोलों को तत्काल हटवाएं तथा वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैली स्थल के आसपास कोई मधुमखी का छत्ता न हो यह सुनिश्चित करें। सीएमओ को चिकित्सा की पूर्ण व्यवस्था रखे तथा एम्बुलेंस की व्यवस्था रखने के निर्देश उन्होंने दिए। अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया कि वह फायर बिग्रेड की व्यवस्था रखें।