15 फीसदी बढ़ा किराया

आर्थिक संकटों से जूझ रही स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों को लुभाने व यात्री संख्या बढा़ने के लिए एक नायाब तरीका निकाला है. इसके लिए वह डिस्काउंट ऑफर निकाल रही है. स्पाइसजेट देश के महत्वपूर्ण रूट्स पर अपने कॉम्पिटिटर्स को कड़ा मुकाबला देने के लिए 100 फीसदी तक किराया कम करने का ऑफर दे रही है, हालांकि मार्केट में कैपेसिटी कम हो जाने की वजह से औसत किराया मिनिमम 15 फीसदी बढ़ गया है. वहीं डिस्काउंट ऑफर के बाद भी स्पाइसजेट की हिचकोले खाती सर्विस को लेकर ग्राहक टिकट बुक कराने में हिचकिचा रहे हैं.

सौ प्रतिशत डिस्काउंट

स्पाइसजेट ने करीब 1800 उड़ानें रद्द की हैं और करीब 6 महीने पहले स्पाइसजेट जहां 35 बोईंग विमान उड़ा रही थी वहीं अब इनकी संख्या घटकर 20 के आसपास रह गई है, इसलिए एडवांस बुकिंग भी काफी कम हो गई है. ऐसे में स्पाइसजेट को लगता है कि वह डिस्काउंट ऑफर देकर ग्राहकों को आकर्षित कर लेगी और ऐन वक्त पर अपने कॉम्पिटिटर्स की तुलना में उसके पास अच्छी-खासी कमाई होगी. गौरतलब है कि नये साल यानी 25 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच अक्सर विमान कंपनियां अपने टिकट मंहगे कर देती हैं या उन्हें स्पेशल ऑफर के जरिये निकालती हैं.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk