नई दिल्ली (एएनआई)। स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं। इंडिगो और एयर इंडिया के बाद अब स्पाइसजेट अाैर गो एयर ने बुधवार को कुणाल कामरा को एयरलाइन के साथ उड़ान भरने से रोक दिया है। इंडिगो की उड़ान के दौरान स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पत्रकार अर्नब गोस्वामी पर कमेंट किया था और इसका वीडियो भी बनाया था।


काॅमेडियन कुणाल कामरा को उड़ान भरने से रोक दिया

स्पाइसजेट द्वारा ट्वीट किया गया, स्पाइसजेट ने एयरलाइन ने अगली सूचना आने तक कुणाल कामरा को उड़ान भरने से रोक दिया है।

सफर के दाैरान कुणाल कामरा का व्यवहार अस्वीकार्य
एयर इंडिया और इंडिगो ने पहले ही कुणाल कामरा की यात्रा पर 6 महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। दोनों एयरलाइंस ने कहा है कि सफर के दाैरान कुणाल कामरा का व्यवहार अस्वीकार्य था।


छह महीने की अवधि के लिए उड़ान भरने से रोका

इस घटना के सामने आने के बाद ही इंडिगो ने एक बयान में कहा है कि ताजा मामले को देखते हुए सूचित करना चाहते हैं कि हम कुणाल कामरा को इंडिगो के साथ छह महीने की अवधि के लिए उड़ान भरने से रोक रहे हैं, क्योंकि उनका बिहेवियर ऑनबोर्ड ठीक नहीं था। एयरलाइन ने यात्रियों को प्लेन में पर्सनल स्लैंडर से बचने की सलाह दी है जिससे कि बाकी यात्रियों की सुरक्षा में कोई खलल ना हो।


कुणाल ने ट्विटर हैंडल पर शेयर वीडियाे शेयर किया
अर्नब गोस्वामी मंगलवार को मुंबई से लखनऊ जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E 5317 में सफर कर रहे थे। इस दाैरान स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा भी उसमें माैजूद थे। कॉमेडियन कुणाल द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो भी ट्वीट किया। सफर के दाैरान पत्रकार अर्नब गोस्वामी जो लैपटाॅप में बिजी थे और कुणाल उनसे लगातार सवाल करते रहे, लेकिन अर्नब ने कोई जवाब नहीं दिया।

National News inextlive from India News Desk