कानपुर। सोनी और मार्वल ने आखिरकार टॉम हॉलैंड और जेक गिलेनहाल स्टारर फिल्म स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर देख कर जाहिर होता है कि इस फिल्म की कहानी ठीक वहीं से शुरू होती है जहां पर एवेंजर्स एंडगेम का अंत होता है। ट्रेलर ऐसे समय सामने आया है जब लोगों के सिर पर एंडगेम का खुमार छाया हुआ है।

निर्माताओं ने दी चेतावनी
मजेदार बात ये है कि ट्रेलर की शुरूआत में चेतावनी आती है कि अगर आपने अभी तक एंडगेम नहीं देखी है तो ये ट्रेलर कतई ना देखें क्योंकि इसमें कई ऐसे रहस्य खुल सकते हैं जो आपका मजा खराब कर सकते हैं।
यहां देखें ट्रेलर




स्पाइडर मैन का दर्द
ट्रेलर में टॉम हॉलैंड यानि स्पाइडर मैन का दर्द साफ झलकता नजर आता है कि वो अपने मेंटर और पिता समान आयरनमैन टोनी स्टार्क को भूल नहीं पा रहा। वो कहता है कि मैं उन्हें बेहद मिस करता हूं, उनका चेहरा मेरी नजरों के सामने से नहीं हटता है। ऐसा लगता है कि उसकी जिंदगी से हंसी खुशी सब जा चुकी है। वो अपनी नई जिम्मेदारियों और यहां तक कि निक फ्यूरी का भी सामना नहीं कर पा रहा। पर आखिर उसका उसे ना सिर्फ संभलना पड़ता है बल्कि एंडगेम के बाद की परिस्थितियों से जूझना भी पड़ता है।

 

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk