फिल्म : स्पाडरमैन : नो वे होम
कलाकार : टॉम हॉलैंड, जेन्डया, हैरी, विलियम
निर्देशक : जॉन वाट्स
रेटिंग : साढ़े तीन

क्या है कहानी
कहानी फॉर फ्रॉम होम में जहाँ से पीटर पार्कर की जिंदगी बदली थी, वहीं से शुरू होती है। पार्कर दुनिया से अपनी पहचान छुपाना चाहता है। वह डॉक्टर स्ट्रेंज के पास पहुँचता है। वह चाहता है कि सबकुछ पहले की तरह हो जाये। इसके लिए पीटर को मगर भारी कीमत चुकानी पड़ती है। किस तरह ये पीटर पाकर दुनिया को तबाह होने से बचाता है। उसके सामने क्या और सच आते हैं। इन सबके बारे में जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। मार्वल्स स्टूडियो ने के दिलचस्प अंदाज़ में प्रस्तुत की गई इस फिल्म में एक से बढ़ कर एक दृश्य हैं। विजुअल इफेक्ट्स, किरदारों का ह्यूमर और साथ में मानवता को बचाये रखने की जो मूवमेंट ये मिल कर चलाते हैं। इन सबका जबरदस्त संयोग आपको इस बार देखने को मिलेगा। फिल्म में एक संवाद है, आपके पास जब ग्रेट पावर आती है तो ग्रेट रिस्पॉन्सिबिलिटी भी आती है। इसलिए पॉवर का सोच समझ के इस्तेमाल करें। यह बात हर लिहाज से प्रासंगिक है और कम शब्दों में बड़ी बात कह जाती है। नॉर्मन, ऑटोम ओस्बोर्न जैसे खलनायकों को देख कर आपके रोंगटे खड़े होने वाले हैं।

क्या है अच्छा
विजुअल इफेक्ट्स, एक्शन, ह्यूमर और संवाद, जबरदस्त सिनेमेटिक अनुभव है। कई सारे सरप्राइज हैं फिल्म में

क्या है बुरा
इमोशन का पुट कम कर थोड़ा और रोमांचित बनाया जा सकता था

अदाकारी
टॉम हॉलेंड ने पीटर पार्कर के रूप में चौंकाया है। मासूमियत के साथ-साथ बहुत ही मैच्योर तरीके से अपना किरदार निभाया है। जेन्डेया ने भी बहुत खूबसूरती से अभिनय किया है।

वर्डिक्ट
स्पाइडर मैन के लॉयल फैंस रहे हैं। फिल्म जरूर दर्शकों को पसंद आएगी।

Review by: अनु वर्मा

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk