ऐसे बिका इस कम कीमत पर ये मोबाइल
याद दिला दें तो स्नैपडील पर बीते साल आईफोन 5S गोल्ड की बुकिंग 99.7 पर्सेंट डिस्काउंट पर चल रही थी। इस डिस्काउंट पर  28,999 रुपये वाला ये iPhone सिर्फ और सिर्फ 68 रुपए में मिलने वाला था। 12 फरवरी, 2015 को निखिल ने इस फोन के लिए वेबसाइट पर अपनी ओर से ऑर्डर बुक करा दिया।

जब नहीं पहुंची डिलीवरी
बुकिंग के बाद से निखिल को iPhone की डिलिवरी का इंतजार था। कई दिनों तक इंतजार के बाद भी जब निखिल को डिलीवरी नहीं मिली, तो वह इसकी शिकायत लेकर पंजाब के संगरूर जिला स्थित कंज्यूमर फोरम तक पहुंच गए। इस पूरे मामले में कंपनी की ओर से तर्क दिया गया कि तकनीकी खराबी के चलते 99.7 पर्सेंट का डिस्काउंट साइट पर दिख रहा था। ऐसा हकीकत में नहीं था।

स्टेट फोरम में हारी कंपनी
कोर्ट ने उनके इस तर्क को सिरे से खारिज कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने स्नैपडील को ये iPhone 68 रुपये में निखिल को देने के लिए कहा। सिर्फ यही नहीं इसके साथ ही स्नैपडील पर 2000 रुपये की पेनाल्टी भी लगाई गई। इसके बाद आगे की लड़ाई को लड़ने के लिए स्नैपडील पंजाब स्टेट कंज्यूमर फोरम तक गई, लेकिन यहां भी कंपनी को हार ही मिली। यहां भी फोरम ने स्नैपडील को निखिल को आईफोन देने का आदेश दिया।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk