दाऊद एक भगौड़ा

कल गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि दाऊद को लेकर भारत का पक्ष अब भी वही है जो एक दशक पहले था. दाऊद अभी भी 1993 के मुंबई हमलों का आरोपी करार है. इसके अलावा वह अपराध जगत का सरगना है. ऐसे में दाऊद लाख कोशिशें कर ले लेकिन वह बच नहीं सकता है. उसने साफ कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम दुनिया के जिस भी कोने में छुपा है, भारत उसे सबक सिखा कर रहेगा. उन्होंने कहा कि दाऊद इब्राहिम एक भगौड़ा है और उस पर हमारी ये राय कायम है. भारत आज भी दाऊद के दिए जख्मों के दर्द को महसूस कर रहा है. फिर तो सवाल ही नहीं पैदा होता कि भारत उसे किसी भी हाल में छोड़ सकता है. बताते चलें कि अभी कुछ दिनों पहले एक ऑडियो क्िलप सामने आई थी, जिसमें था कि अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में छुपकर बैठा है.

डिटेल पता की जा रही

वहीं सैयद अकबरुद्दीन ने इराक में लापता भारतीयों के बारे में कहा है कि उनकी तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि हमें सूत्रों से ही इराक में कुछ भारतीयो के होने की सूचना मिली है. जिससे हम उनके बारे में पूरी डिटेल पता कर रहे हैं, लेकिन अभी स्थिति वही है जिससे हमने पिछली बार आपको अवगत कराया था. जैसे ही इराक में फंसे भारतीयों के बारे में ठोस खबर मिलेगी, इसकी सूचना उनके रिश्तेदारों और देशवासियों से जरूर साझा की जाएगी. हम इनकों तलाशने की कोशिश कभी बंद नही करेंगे.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk