'एचीवर्स' डिजर्व द अवार्ड

खेल दिवस पर ऑर्गेनाइज हुए इस एवार्ड सेरेमनी में एचीवर्स कैटेगरी में 3 अवार्ड दिए गए। इसमें सुरेंद्र कुमार, जो ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स कॉम्प्टीशन की 10 हजार मीटर रेस में गोल्ड, 5000 मीटर में सिल्वर मेडल हासिल करते हुए गोरखपुर यूनिवर्सिटी के पहले गोल्ड मेडलिस्ट बने। वहीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी की 12 किमी दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल करने के साथ ही यूनिवर्सिटी के दो गोल्ड मेडल हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने। सुनील प्रसाद, जिसने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी 2012-13 में ऑर्गेनाइज 21 किमी हाफ मैराथन में ब्रांज मेडल, मद्रास यूनिवर्सिटी में 2010-11 में ऑर्गेनाइज 21 किमी हाफ मैराथन में भी ब्रांज मेडल हासिल किया था, इन्हें भी एचीवर्स सम्मान से नवाजा गया। इसके साथ ही अंशु राय, जिसने डिस्कस थ्रो में 2009-10 में ब्रांज, 2010-11 में सिल्वर, नेशनल गेम 2010 में सिल्वर और पटियाला में ऑर्गेनाइज नेशनल एथलेटिक्स मीट 2011 में सिल्वर मेडल हासिल किया। इसके साथ ही अंशू का इंडियन एथलेटिक्स टीम में लंदन ओलंपिक के लिए सेलेक्शन हुआ। इन तीनों को एचीवर्स अवार्ड दिया गया साथ ही यूनिवर्सिटी की खो-खो टीम को भी सम्मानित किया गया।

खेल जगत के कई जादूगर हुए सम्मानित

एचीवर्स अवार्ड के साथ ही यूनिवर्सिटी ने कई कैटेगरी में खेल जगत के जादूगरों का सम्मान किया। इसमें हॉकी के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले हॉकी के गुरू इमरान को भी गुरु श्री सम्मान से नवाजा गया। गुरू इमरान ने देश को 7 इंटरनेशनल और 70 नेशनल प्लेयर्स दिए हैं। इसके साथ ही स्पोर्ट्स काउंसिल में अहम योगदान देने वाले प्रो। हरिशंकर श्रीवास्तव और मेजर केके सिंह को शिखर सम्मान दिया गया। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी टीम को लगातार बेस्ट ट्रेनिंग देकर उनकी परफॉर्मेंस निखारने वाले एथलेटिक्स कोच राजवीर सिंह राठौर और खो-खो कोच शैलेंद्र सिंह को भी सम्मानित किया गया। सभी स्पोर्ट्स मैजिशियंस को खेल जगत में अहम पहचान बना चुकी अर्जुन अवार्डी प्रेम माया ने सम्मानित किया। प्रोग्राम की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। पीसी त्रिवेदी ने की। सभी का स्वागत स्पोर्ट्स काउंसिल के प्रेसिडेंट डॉ। हर्ष कुमार सिन्हा ने किया। प्रोग्राम का संचालन डॉ। चंद्रभूषण अंकुर और आभार ज्ञापन डॉ। विजय चहल ने किया।