-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर गोरखपुर ने पीएसी पश्चिम जोन को 4-1 से दी शिकस्त

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: फुटबॉल प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन की जीत का कारवां तीसरे दिन भी जारी रहा। 68वीं पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन का पहला मैच गोरखपुर और पीएसी पश्चिम जोन के बीच खेला गया। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर खेले गए मैच के दौरान गोरखपुर जोन ने 4-1 से पीएसी पश्चिम जोन पर जीत दर्ज की। मैच में गोरखपुर की तरफ से मोहम्मद अली (पांचवें मिनट) में गोलकर अपनी टीम का खाता खोला। पीएसी पश्चिम जोन की तरफ से संदीप नाभियाल ने 17वें मिनट अपनी टीम की ओर से पहला गोल किया। सेकेंड हाफ के 16वें मिनट में गोरखपुर के नितेश सिंह ने एक गोल किया। 19वें मिनट में गोरखपुर के ही मोहम्मद अली ने अपना दूसरा गोल किया। दूसरे हाफ के 24वें मिनट में गोरखपुर के विवेक कुमार ने फिर गोल किया। जोरदार बारिश के बीच दोनों टीमों के खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन किया।

वाराणसी जोन ने 2-1 से दर्ज की जीत

वहीं मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में खेले गए मैच में पीएसी मध्य जोन और वाराणसी जोन के बीच भिड़ंत हुई। इसमें वाराणसी जोन की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की। इसके पहले मैच के दौरान पीएसी मध्य जोन की तरफ से हाजी असन ने एक गोल किया। जबकि वाराणसी की ओर से सलाउद्दीन ने दो गोल करके अपनी टीम को जीत दिलाई। दोपहर बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर बरेली जोन और लखनऊ जोन के बीच मैच खेला गया। इसमें लखनऊ की टीम ने 3-1 के साथ जीत दर्ज की। लखनऊ टीम की ओर से नसीम खान ने एक और सौरव यादव ने दो गोल किए। वहीं बरेली की टीम से नईम खान ने एक गोल किया। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में दूसरा मैच पीएसी पूर्वी जोन और आगरा जोन के बीच खेला गया। इसमें पीएसी पूर्वी जोन की टीम द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5-0 से जीत दर्ज की गई। हालांकि आगरा की टीम पूरे समय तक संघर्ष करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।