-ग‌र्ल्स के दोनों कैटेगरी में विजेता रही नगर उत्तर की टीम, ब्वॉयज में हुआ कड़ा मुकाबला

prayagraj: केपी इंटर कॉलेज में बुधवार को डिस्ट्रिक्ट सेकेंडरी स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें सीनियर ब्यॉयज में सोरांव ने मेजा को 25-23, 25-19, 25-23 से हराया। वहीं सब जूनियर ब्वॉयज में नगर उत्तर ने सोरांव को 23-25, 26-24, 25-10 से हराया। सीनियर ग‌र्ल्स में नगर उत्तर ने करछना को 15-02, 15-04 से करारी शिकस्त दी। सब जूनियर ग‌र्ल्स में नगर उत्तर ने बारा को 15-01, 15-05 से हराया। फाइनल में खेले खिलाडि़यों में से जनपद की टीम तैयार की जाएगी। यह टीम मिर्जापुर में होने वाले मंडलीय प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करेगी। उद्घाटन चीफ गेस्ट सुधा प्रकाश (अ.प्र। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक) ने किया। इस मौके पर प्रिंसीपल डॉ। योगेन्द्र सिंह, डॉ। नंदिनी तिवारी, अनय प्रताप सिंह, डॉ। योगेश चंद्र त्रिपाठी, डॉ। मिथिलेश शुक्ला, सूर्य कान्त त्रिपाठी, अमिता सिन्हा, ओपी सिंह, राकेश कुमार, अनूप श्रीवास्तव, रंजना सिंह, रीना प्रधान उपस्थित रहे।

इन टीमों ने किया था पार्टिसिपेट

प्रतियोगिता में सीनियर ब्वॉयज में नगर उत्तर, नगर दक्षिण, सोरांव, कोरांव, फूलपुर, मेजा, करछना, बारा, हंडिया की टीम ने पार्टिसिपेट किया। सब जूनियर ब्वॉयज में नगर उत्तर, मेजा, करछना, बारा, सोरांव, फूलपुर, की टीम ने पार्टिसिपेट किया। सीनियर ग‌र्ल्स में नगर उत्तर, नगर दक्षिण, करछना, बारा, फूलपुर की टीम ने पार्टिसिपेट किया। सब जूनियर ग‌र्ल्स में नगर उत्तर और बारा की टीम ने पार्टिसिपेट किया।

वर्जन

हमारी टीम ने जीत दर्ज की है। मैं पहले खेलो इंडिया में खेल चुकी हूं और आगे स्पोटर््स में अच्छा करना चाहती हूं।

-श्रेया, नगर उत्तर

अभी मेरी टीम ने मैच जीता है। मंडल की टीम में जगह पाना नेक्स्ट टारगेट है। इंडिया के लिए खेलना चाहती हूं।

-आंचल श्रीवास्तव, नगर उत्तर

मंडल में सेलेक्शन हो जाता है तो नेक्स्ट लेवल पर और अच्छा प्रदर्शन करना हैं। नेशनल खेलने की चाह है।

-एंजल श्रीवास्तव, नगर उत्तर

आज की परफॉर्मेस के आधार पर जनपदीय टीम का सेलेक्शन होगा। इसके बाद टीम कैंप करने के बाद मिर्जापुर मंडल खेलने जाएगी।

-विजया सिंह, स्पो‌र्ट्स सेक्रेटरी