खेलगांव पब्लिक स्कूल में विजयी प्रतिभागियों के नामों की घोषणा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: खेलगांव पब्लिक स्कूल में आयोजित साइंस क्विज इंटर कॉलेज कॉम्पटीशन में बुधवार को विजयी प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की गई। इस दौरान प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों टैगोर पब्लिक स्कूल के दिव्यांशु और खेलगांव पब्लिक स्कूल के आयुष रमन को अलग-अलग वर्ग में प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। जबकि खेलगांव पब्लिक स्कूल के युवराज पाल व रामानुजन पब्लिक स्कूल ने विनायक केसरवानी को अपने-अपने वर्ग में द्वितीय, पलक मिश्रा और रिया गुप्ता को तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित हुए।

30-30 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार

साइंस क्विज प्रतियोगिता में 30-30 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। इसके साथ ही दोनों वर्ग में 50-50 प्रतिभागियों को को प्रेरणा पुरस्कार के लिए चयन हुआ। इसके साथ ही सभी विजयी प्रतिभागियों को मेरिट सर्टिफिकेट भी बांटे जाएंगे। सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले कुल 60 प्रतिभागियों में अभय, आर्यन सिंह, आकाश कुमार, आयुष त्रिपाठी, आयुष कुमार, राज पटेल, समर प्रताप और युवराज सिंह प्रमुख रहे। इसी प्रकार दोनों वर्गो में कुल 100 प्रेरणा पुरस्कार प्राप्त विजयी प्रतिभागियों में प्रिंया बिंद, शिवराज पाल, आकाश गुप्ता, दिव्या सिंह, पलक जयसवाल, अनुज शुक्ला, शिखा यादव, हर्षित शुक्ला आदि प्रमुख है। विद्यालय के निदेशक डॉ। आरसी श्रीवास्तव ने बताया कि 6 अप्रैल को विद्यालय परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा।