35 यूनिट ब्लड हुआ कलेक्ट
वैलेंटाइन के मौके पर दूसरों की जान बचाने के लिए पहल करते हुए एमएमएमयूटी के 35 स्टूडेंट्स ने ब्लड डोनेट किया। इस तरह टोटल 35 यूनिट ब्लड कलेक्ट हुआ। डिस्ट्रिक्ट  हॉस्पिल के ब्लड बैंक प्रभारी ने बताया कि एक यूनिट ब्लड से 4 जिंदगी बचाई जा सकती है। एक यूनिट ब्लड में से आरबीसी, प्लेटलेट्स, प्लास्मा और क्रायोप्रेसिपिटेट निकलता है,  जिससे अलग-अलग यूज कर एक यूनिट ब्लड से ही चार जिंदगी सेव की जा सकती हैं। इस दौरान ब्लड डोनेट करने के लिए काफी स्टूडेंट्स पहुंचे, लेकिन लो बीपी, अंडरवेट,  एनिमिया जैसी प्रॉब्लम होने की वजह से उनसे ब्लड नहीं लिया गया और उन्हें वापस लौटा दिया गया।

National News inextlive from India News Desk