- राजभवन में स्प्रिंग फेस्टिवल 2019 का आज होगा आगाज

- 9 व 10 मार्च तक चलेगा फेस्टिवल, 2003 में हुई थी शुरुआत

>DEHRADUN: हर वर्ष की तरह इस बार भी राजभवन में आयोजित होने वाले स्प्रिंग फेस्टिवल 2019 की आज से शुरुआत होगी। स्प्रिंग फेस्टिवल के मौके पर फ्राइडे को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में 9 व 10 मार्च को आयोजित होने वाली पुष्प प्रदर्शनी स्प्रिंग फेस्टिवल-2019 की जानकारी दी।

फ्लोरीकल्चर की संभावनाओं का दर्पण

राज्यपाल ने कहा कि इन दो दिनों में पुष्प उत्पादकों के लिए कई कॉम्पिटीशन आयोजित होंगे। उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगेगी। बच्चों को चित्रकला में उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। जहां राज्य की लोक संस्कृति, गीत-संगीत का प्रदर्शन भी होगा। स्प्रिंग फेस्टिवल वास्तव में उत्तराखंड की प्रकृति और संस्कृति का उत्सव है। राज्यपाल ने दून व राज्यवासियों से स्प्रिंग फेस्टिवल में आने का आह्वान किया है। फेस्टिवल के जरिए कोशिश भी है कि कैसे उत्तराखंड के काश्तकार विशेष तौर पर पर्वतीय क्षेत्रों के काश्तकारों के जीवन में समृद्धि व खुशहाली लाई जा सकती है। राजभवन में स्प्रिंग फेस्टिवल की शुरुआत 2003 से शुरु हुई। अब यह फेस्टिवल केवल फूलों की प्रदर्शनी मात्र ही नहीं है, बल्कि उत्तराखंड में फ्लोरीकल्चर की संभावनाओं का एक दर्पण है। इस दौरान राज्यपाल के सचिव आरके सुधांशु, सचिव उद्यान डी। सेंथिल पाण्डियन व डायरेक्टर हार्टिकल्चर आरके श्रीवास्वत आदि मौजूद रहे।