गवर्नर बेबी रानी मौर्य ने किया वसंतोत्सव का किया इनॉग्रेशन

देहरादून,

ट्रेडिशनल वॉकल्स की मधुर संगीत लहरी के बीच हर तरफ फूलों की खुशबू से महके राजभवन में वसंतोत्सव 2019 का आगाज हो गया है। सैटरडे को गवर्नर बेबी रानी मौर्य ने फीता काटकर और रंग-बिंरगे गुब्बारे हवा में छोड़कर पुष्प प्रदर्शनी और दो दिवसीय वसंतोत्सव 2019 का इनॉग्रेशन किया। इसके साथ ही गवर्नर ने देहरादून डाक प्रमंडल द्वारा लगाई गई डाक टिकट प्रदर्शनी को भी इनॉग्रेट किया।

1731 कर रहे पार्टिसिपेंट

गवर्नर ने राजभवन परिसर में स्थापित सभी पुष्प स्टॉल के साथ-साथ अन्य कुटीर उद्योग, हस्तशिल्प उत्पादों के स्टॉल का अवलोकन किया और पुष्प उत्पादकों व्यवसायियों, किसानों का उत्साहवर्धन भी किया। गर्वनर द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले दिव्यांग बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। दो दिवसीय प्रदर्शनी का समापन रविवार को 3 बजे होगा। वसंतोत्सव में कट फ्लावर, पारम्परिक प्रतियोगिता में 494 प्रतिभागी, कट फ्लावर गैर पारम्परिक श्रेणी में 99 प्रतिभागी, पॉटेड प्लान्ट श्रेणी में 24 लूज फ्लावर श्रेणी में 31 पॉटेड प्लान्ट, गैर पुष्प श्रेणी में 54, कैक्टस श्रेणी में 27 हैंगिंग पॉट श्रेणी में 17 ऑन स्पॉट फोटोग्राफी में 150 फ्रेश पेंटल रंगोली में 27 और पेंटिंग प्रतियोगिता में 808 प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया गया है। कुल 1731 प्रतियोगियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया गया है। इन प्रतियोगिताओं में फ‌र्स्ट, सेकेंड और थर्ड पुरस्कार दिए जाएंगे। इस प्रकार कुल 150 पुरस्कार निर्णायक फंडल के निर्णय के बाद बांटे जाएंगे। इस अवसर पर देव संस्कृति यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स द्वारा योग मुद्राओं पर आधारित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। गढ़वाल राइफल्स के जवानों ने खुखरी नृत्य का प्रदर्शन किया। आईटीबीपी के जवानों द्वारा जूड़ो-कराटे का प्रदर्शन किया गया।