कोलंबो (पीटीआई)। श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने गुरुवार को 2011 वर्ल्डकप फिक्सिंग के आरोपों को लेकर अपना बयान दर्ज करवाया। देश के पूर्व खेल मंत्री ने जब से विश्वकप पर फिक्सिंग का आरोप लगाया। एक विशेष जांच इकाई इस मामले की छानबीन में जुट गई है। गुरुवार को संगकारा से जांच टीम ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की। कहा जा रहा कि, श्रीलंका ने 2011 वर्ल्डकप ट्राॅफी टीम इंडिया को बेच दी थी।

किसने लगाया है आरोप

खेल मंत्रालय के पूर्व मंत्री महिंदानंद अलुथगामगे ने आरोप लगाया है कि, 2 अप्रैल 2011 को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया विश्वकप फाइनल फिक्स था। हालांकि अलुथगामगे के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है। मगर जांच जारी है। संगकारा का बयान दर्ज किया जा चुका है। हालांकि पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने क्या-क्या बताया, इसकी जानकारी नहीं हो पाई। newswire.lk' वेबसाइट ने बताया, "श्रीलंका क्रिकेट के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने आज खेल मंत्रालय के विशेष पुलिस जांच प्रभाग में लगभग 10 घंटे तक एक बयान दर्ज किया।"

इतने लोगों से हो चुकी पूछताछ

संगकारा के साथ पूछताछ को लेकर हालांकि कुछ लोगों ने विरोध जताया है। एक युवा संगठन के सदस्य - सामगी थारूना बालावगेया पोस्टर के साथ एसएलसी कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए थे, जिसमें आरोप लगाया गया था कि अधिकारियों द्वारा एक दिग्गज क्रिकेटर को परेशान किया जा रहा है। संगकारा अगले सप्ताह अपना बयान दर्ज करने वाले था, लेकिन पुलिस को जल्द बयान देने का अनुरोध किया। बता दें इससे पहले 2011 के राष्ट्रीय चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष अरविंदा डी सिल्वा और सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने अपने संबंधित बयान दर्ज करा दिए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk