कानपुर। श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे 5 दिवसीय भारत दाैरे पर अाए हैं। शुक्रवार शाम को भारत आए श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के साथ शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर बातचीत की। विदेश मंत्री जयशंकर ने बैठक के बाद ट्वीट किया, "#SriLanka के PM @PresRajapaksa को बुलाया गया। विकास, प्रगति और सुरक्षा में भागीदार। इसके अलावा श्रीलंका के नेता से आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करने की उम्मीद है। आज दिन के अन्य कार्यक्रमों में उनकी राजघाट की यात्रा शामिल है। यहां पर वह महात्मा गांधी के स्मारक पर माल्यार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे इन जगहों पर जाएंगे

प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे अपनी पांच दिवसीय यात्रा में भारत के अलग-अलग राज्यों का भी दाैरा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे रविवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लिए रवाना होंगे जहां वह काशी विश्वनाथ मंदिर और सारनाथ बौद्ध मंदिर जाएंगे। राजपक्षे की यात्रा को देखते हुए वाराणसी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं इसके अगले दिन सोमवार को राजपक्षे बिहार के बोधगया के लिए रवाना होंगे। यहां पर वह वह महाबोधि मंदिर और बोधगया केंद्र का दौरा करेंगे। इसके बाद तिरुपति जाएंगे। ।

महिंदा राजपक्षे ने राहुल गांधी से की मुलाकात

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने कल शुक्रवार की शाम को राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कांग्रेस पार्टी के नेताओं से मुलाकात करते हुए कई मुद्दों पर चर्चा की। इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, कांग्रेस के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल कल दिल्ली में श्रीलंका के पीएम महिंद्रा राजपक्षे से मिला। हमारे बीच कई मुद्दों पर दोस्ताना और सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई, जिसमें हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के तरीके भी शामिल थे।

National News inextlive from India News Desk