नई दिल्ली (एएनआई)। राज्यसभा सांसद वाइको और उनके समर्थकों को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया है। वह श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे के भारत दौरे का विरोध कर रहे थे। वाइको ने विरोध में एकत्रित हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'सैनिक बंदूक लेकर खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं और तमिल लोगों पर गोलियां बरसा रहे हैं। तमिल क्षेत्र श्रीलंकाई सेना द्वारा नियंत्रित कैंप बन गए हैं। जर्मनी और पोलैंड में नाजी हिटलर के समय में जो हुआ, वह आज श्रीलंका में हो रहा है।'

श्रीलंका के नये राष्ट्रपति ने बौद्ध भिक्षुओं से लिया आशीर्वाद, कहा देश की सुरक्षा है प्राथमिकता

भारत के साथ कभी भी दोस्ती नहीं कर सकता श्रीलंका

वाइको ने कहा, '80 मिलियन तमिल भारत में रह रहे हैं। श्रीलंका में तमिलों के साथ हमारे सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विदेश मंत्री जयशंकर को श्रीलंका क्यों भेजा? मेरा सुझाव है कि भारत को श्रीलंका से धोखा नहीं मिलना चाहिए। गोताबाया राजपक्षे भारत के साथ कभी भी मित्रता स्थापित नहीं करेंगे क्योंकि वे चीन और पाकिस्तान द्वारा समर्थित भू राजनीतिक हित में हैं।' वाइको ने कहा कि वह राजपक्षे के निमंत्रण की निंदा करते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'गोताबाया का कहना है कि सिंहली के वोट से ही वह श्रीलंका के राष्ट्रपति बने। उनके दिमाग में तमिल लोगों का कल्याण नहीं होगा।' बता दें कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे का गुरुवार शाम को नई दिल्ली में पहुंचने का कार्यक्रम है।

National News inextlive from India News Desk