पार्थिव शरीर लाने में देर

दरअसल, श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत वापस आने में और देर हो सकती है क्योंकि भारतीय दूतावास का इस मामले में कहना है कि एक्ट्रेस के शव को वापस ले जाने के लिए एक और मंजूरी मिलनी बाकी है। जब युएई में भारत के राजदूत नवदीप सूरी से शव वापस ले जाने के समय की बात पूछी गई तो उन्होंने बताया कि कोई समय बताना मुश्किल है क्योंकि यूएई के अधिकारी अपनी प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं।

इसलिए श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुबई से भारत लाने में हो रही देर

इस वजह से हुई मौत

दुबई सरकार ने इस मामले में ट्विटर के जरिये बताया है कि 'पोस्टमार्टम के बाद दुबई पुलिस हेडक्वाटर का कहना है कि भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत उनके होटल के कमरे में बाथटब में बेहोश होने के बाद डूबने से हुई है।' इसके अलावा दुबई के एक अखबार गल्फ न्यूज ने भी सोशल मीडिया के जरिये बताया कि श्रीदेवी की मौत नशे की हालत में दुर्घटनावश बाथटब में डूबने से हुई। बता दें कि ट्विटर पर इस पोस्ट के साथ फोरेंसिक रिपोर्ट की एक कॉपी भी लगाई गई है, जिसमें यूएई स्वास्थ्य मंत्रालय और दुबई के निवारक दवा निदेशक की मुहर लगी है।

मंजूरी मिलने के बाद ही शव सुपुर्द

यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि दुबई पुलिस एक और मंजूरी मिलने के बाद ही शव सुपुर्द कर सकती है, हालांकि दुबई पुलिस ने ये नहीं बताया कि इस मामले में अब किसकी मंजूरी की जरूरत है। सूरी ने कहा कि 'यह उनका इंटरनल प्रोसेस है, हम नहीं जानते।'

फोरेंसिक रिपोर्ट में दावा बाथटब में डूबने से हुई श्रीदेवी की मौत

मंगलवार तक भारत आ सकता है कि पार्थिव शरीर

खैर, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि श्रीदेवी किस कारण से होटल के बाथटब में बेहोश हुईं। इस मामले पर अभी भी जांच चल रहा है। खैर, माना जा रहा है कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर पूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद मंगलवार को भारत वापस लाया जा सकता है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk