क्या कहती है रिपोर्ट
कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा शेट्टी के पति और आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा सट्टेबाजों के सीधे संपर्क में थे. वहीं मुद्रल कमेटी की जांच में यह भी साबित हुआ है कि मयप्पन सट्टेबाजी और स्टैंड्स से जानकारी पहुंचाने का काम भी किया करते थे. हालांकि रिपोर्ट में मयप्पन के खिलाफ कोई भी सबूत न होने की बात कही गई है. रिपोर्ट में खिलाड़ियों पर कार्रवाई नहीं करने की बात भी कही गई है.    

बीसीसीआई के चुनाव पर फिलहाल नहीं लगाई जाएगी पाबंदी
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ कमेटी ने दूसरे पहलुओं पर जांच करने की बात कही है. फिक्सिंग के मामले में खुलासा होने से क्रिकेट जगत में पहले ही हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि बीसीसीआई की सालाना आम बैठक 28 नवंबर को होनी थी, लेकिन बोर्ड ने अब इसे चार हफ्ते के लिए टालने का फैसला कर लिया है. इसको लेकर कोर्ट ने कहा है कि बीसीसीआई के चुनाव पर कोई पाबंदी फिलहाल नहीं लगाई जाएगी, लेकिन यह सलाह भी दी कि बीसीसीआई फैसला होने के बाद ही कोई चुनाव करे. सोमवार को स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट में मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट पर सुनवाई होनी थी, लेकिन कोर्ट ने इसे स्थगित कर दिया और सुनवाई के लिए शुक्रवार का दिन तय किया था. कोर्ट ने इसको लेकर कहा था कि उसने पूरी रिपोर्ट नहीं पढ़ी है. अब उसे इसे पढ़ने के लिए थोड़ा और समय चाहिए.

क्या खास हुआ राजस्थान रॉयल्स के साथ
इसको लेकर वरिष्ठ वकील राजू रामचंद्रन ने मुद्गल कमेटी की ओर से तीन नवंबर को एक सीलबंद लिफाफे के अंदर कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी थी. जज टीएस ठाकुर की बेंच को सौंपी गई रिपोर्ट में गोपनीयता को बरकरार रखने की बात भी कही गई थी. इस मामले में अक्टूबर 2013 में जज एके पटनायक ने कमेटी को जांच के लिए नियुक्त किया गया था. गौरतलब है कि पटनायक दो जून को रिटायर हो चुके हैं. ऐसे में आईपीएल के नियमों के मुताबिक, अगर किसी भी टीम से जुड़ा अधिकारी किसी भी गलत हरकत में लिप्त पाया जाता है, तो उसकी फ्रेंचाइजी पूरी तरह से बर्खास्त कर दी जाएगी. कुछ ऐसा ही हुआ राजस्थान रॉयल्स के साथ भी.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk