- <

- SRNSRN हॉस्पिटल में बापू की फोटो फेकने का विवाद बढ़ा

- < हॉस्पिटल में बापू की फोटो फेकने का विवाद बढ़ा

- AD healthAD health ने कमिश्नर को लेटर लिखकर की कार्रवाई की मांग

< ने कमिश्नर को लेटर लिखकर की कार्रवाई की मांग

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: मंगलवार को एसआरएन हॉस्पिटल कैंपस में एक कमरे से सामान के साथ महात्मा गांधी की फोटो फेकने के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ ने कमिश्नर को लेटर लिखकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनके मुताबिक सरकारी बिल्डिंग के कमरे का ताला तोड़कर सामान फेकने का हक किसी को नहीं है। यह पूरी तरह से अमानवीय कृत्य है।

जमीन में पड़ी थी बापू की फोटो

मामला एसआरएन हॉस्पिटल के कैंपस स्थित बेसिक हेल्थ वर्कर प्रशिक्षण केंद्र के हास्टल के कमरे का है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मलेरिया विभाग के कर्मचारियों और बेसिक हेल्थ वर्कर्स के आपसी झगड़े में कमरे का ताला टूट गया था और सामान बिखर गया। जिसमें बापू की तस्वीर भी जमीन पर आ गिरी। बता दें कि कुछ दिनों पहले प्रशिक्षण केंद्र के प्रिंसिपल डॉ। एके मिश्रा ने आला ऑफिसर्स के आदेश पर कमरा बंद करा दिया था। उन्होंने यह कमरा बेसिक हेल्थ वर्कर्स के रहने के लिए एलॉट कर दिया था। बताया जाता है कि यहां मलेरिया विभाग के कर्मचारी भी बैठते थे। जिसको लेकर विवाद बढ़ा और मंगलवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इसमें बापू की फोटो भी जमीन पर फेंक दी गई, जिसका विरोध एडी हेल्थ डॉ। आभा श्रीवास्तव ने किया है। उन्होंने इस बारे में कमिश्नर को लेटर लिखकर आपत्ति जताई है और कहा कि सरकारी बिल्डिंग का ताला प्रशिक्षण केंद्र के प्रिंसिपल कैसे तोड़ सकते हैं। इस मामले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।