सीजीएल 2016 एग्जाम के दूसरे दिन 43.56 प्रतिशत ने दी परीक्षा

एसएससी की ओर से 11 शहरों में परीक्षा का हुआ आयोजन

ALLAHABAD: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित की जा रही सीजीएल 2016 की परीक्षा के दूसरे दिन आधे से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा को लेकर आयोग की ओर से 11 शहरों में कुल 94 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। ऑन लाइन परीक्षा के लिए इस बार कुल 33,280 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन रविवार को परीक्षा के दूसरे दिन सिर्फ 43.56 प्रतिशत अभ्यर्थी ही परीक्षा में उपस्थित रहे। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया। पहली पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से 11.15 तक व दूसरे पाली की परीक्षा 4.15 से 5.30 तक की गई। इस बारे में कर्मचारी चयन आयोग के रीजनल डायरेक्टर जेपी गर्ग ने बताया कि परीक्षा सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई। कही भी परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की सूचना नहीं है।

जिले में 44.15 प्रतिशत रही उपस्थिति

ऑन लाइन परीक्षा के लिए जिले में कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कुल 12 केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 4052 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया। इस दौरान कुल 44.15 प्रतिशत अभ्यर्थी ही परीक्षा में उपस्थित रहे। जबकि शेष अभ्यर्थियों ने दूसरे दिन की परीक्षा छोड़ दी। हालांकि आयोग के अधिकारी 11 सितंबर तक चलने वाली परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जता रहे है। गौरतलब है कि परीक्षा के लिए कुल 7 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा की शुरुआत शनिवार 27 अगस्त से हुई थी, जो 11 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।