पहले दिन दो शिफ्ट में शामिल हुये परीक्षार्थी, नौ शहरों में हुआ आयोजन

ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) की कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2017 टीयर वन का आगाज शनिवार से हो गया। पहले दिन नौ शहरों में दो चरणों में परीक्षा हुई। बता दें कि सीजीएल के जरिये नौकरी हासिल करने के लिये इस बार प्रोफेसनल कोर्सेस की पढ़ाई करने वालों ने भी रिकार्ड संख्या में आवेदन किया है। एक लाख से ज्यादा इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के छात्र हैं। चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की पढ़ाई करने वालों ने भी परीक्षा के लिये आवेदन किया है।

23 अगस्त तक होगी परीक्षा

कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2017 के लिये सेंट्रल रीजन इलाहाबाद से 7,06,103 अभ्यर्थियों ने आवेदन किये हैं। इनमें 1,12,088 अभ्यर्थी ऐसे हैं। जिनके पास प्रोफेशनल डिग्री हैं। इनमें इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के स्टूडेंट्स की संख्या 1,01,571 है। वहीं 72 ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जो चार्‌र्ट्ड एकाउंटेंट हैं। इसके अलावा मैनेजमेंट के 6211, एलएलबी के 1251 एवं बीएड के 2983 अभ्यर्थी भी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा का आयोजन 05 अगस्त से 23 अगस्त के बीच ऑनलाइन मोड में किया जायेगा।

सोमवार को नहीं होगी परीक्षा

इनमें 05 एवं 06 अगस्त को दो शिफ्ट में परीक्षा पूर्व घोषित है। सोमवार को परीक्षा नहीं होगी। 08 अगस्त से परीक्षार्थियों की अधिक तादात के चलते परीक्षा तीन चरणों में होगी। जिसका समय दिन में 10 से 11, 01:15 से 02:15 एवं 04:15 से 05:15 बजे के बीच होगा। इसमें इलाहाबाद के 08 सेंटर पर 82,955 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना है।

शनिवार को दी परीक्षा

आगरा 866

इलाहाबाद 2605

बरेली 341

गोरखपुर 850

कानपुर 1725

लखनऊ 3221

मेरठ 964

पटना 6693

वाराणसी 1380

पहली पाली में उपस्थिति 50.72 फीसदी

दूसरी पाली में उपस्थिति 52.14 फीसदी