- एसएसपी ने पब्लिक के फीडबैक के बाद 36 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

- करप्शन की शिकायतों के बाद स्पेशल ट्रेनिंग को भेजा, दो माह में मांगा रिपोर्ट कार्ड

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कर्तव्य पालन में लापरवाही और करप्शन की गंभीर शिकायतों के बाद वाराणसी के अलग-अलग थानों पर तैनात फ्म् पुलिसकर्मियों पर कड़ा एक्शन लिया है। बीते एक माह से एसएसपी द्वारा आम जनता से पुलिसकर्मियों के बारे में मांगे जा रहे फीडबैक के बाद थानों और चौकियों पर तैनात क्ख् हेड कांस्टेबल और ख्ब् कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं एसएसपी ने आरआई, पुलिस लाइन को खास हिदायत दी है कि वे रोजाना इन पुलिसकर्मियों पर पैनी नजर रखें और सुबह-शाम लाइन में उनकी मौजूदगी की फोटो भेजें। यदि संबंधित थानेदारों ने इस आदेश के बाद तत्काल उनको रिलीव नहीं किया तो उनके खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा। एसपी लाइन और सीओ भी हर हफ्ते इन पुलिसकर्मियों के रवैये की समीक्षा करेंगे। एसएसपी के इस एक्शन के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। विभागीय सूत्रों की मानें तो इनमें से तमाम पुलिसकर्मियों के खिलाफ पब्लिक से रिश्वत मांगने और पटरी दुकानदारों से वसूली करने का फीडबैक मिलने के बाद एसएसपी ने यह एक्शन लिया है।

जिन फ्म् पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया गया है उनके खिलाफ पब्लिक ने तमाम शिकायतें की हैं। पब्लिक के इस सपोर्ट के बाद इन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। इनकी खास ट्रेनिंग भी कराने के निर्देश दिए गये हैं ताकि वे खुद को सुधार सकें। दो माह बाद रिपोर्ट कार्ड भी मांगा गया है। ट्रेनिंग के दौरान उनके क्रियाकलापों पर पैनी नजर रखी जाएगी।

प्रभाकर चौधरी

एसएसपी

इनको किया गया लाइन हाजिर

कोतवाली - सिपाही आशीष चौबे (चौकी अमिया मंडी)

रामनगर - हेड कांस्टेबल संजय कुमार द्विवेदी, सिपाही असगर खान

दशाश्वमेध- सिपाही विजय शंकर सिंह विसेन (चौकी मदनपुरा)

चौक - हेड कांस्टेबल विनोद कुमार मिश्र (काशी विश्वनाथ मंदिर)

लक्सा- सिपाही अमरेश बहादुर सिंह

चेतगंज- सिपाही जितेंद्र कुमार सिंह

सिगरा- हेड कांस्टेबल दीपक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह

भेलूपुर- हेड कांस्टेबल संजय सिंह, राम चंद्र सिंह, सिपाही सुजीत पांडेय

लंका- हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, गुलाब यादव, सिपाही अरविंद यादव, आशीष मिश्र

मंडुवाडीह- सिपाही मुकेश सिंह चौहान, सुनील चंद्र यादव

कैंट- सिपाही जयप्रताप यादव

शिवपुर- सिपाही आशीष सिंह

सारनाथ- हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह