घटना स्थल का मुआयना करके केस की फाइलों का किया निरीक्षण

जांच में लगी टीमों के साथ देर तक एसएसपी ने की बात

ALLAHABAD: नवाबगंज के जूड़ापुर गांव में हुए जघन्य हत्याकांड में दो बहनों से दुष्कर्म समेत चार लोगों की हत्या का मामला पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। जिले में हुई इस घटना को सॉल्व करने में पुलिस की टीमें लगातार जुटी है। लेकिन अभी तक पुलिस वारदात से पर्दा उठाने में नाकाम रही। रविवार को एसएसपी आनंद कुलकर्णी पीडि़त परिवार की बबिता और उसके भाई रंजीत के साथ जूड़ापुर पहुंचे। इसके बाद एसएसपी घटनास्थल पर गए और वहां का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पड़ोसियों से भी घटना को लेकर बातचीत की। इसके बाद नवाबगंज थाने पहुंचे और केस से जुड़े साक्ष्यों और फाइलों को देखा।

आरोपियों की ली जानकारी

जूड़ापुर पहुंचने के बाद एसएसपी ने घटना में अभी तक की जांच की रिपोर्ट देखने के साथ ही पुलिस के हत्थे चढ़े पांचों आरोपियों के बारे में पूरी जानकारी ली। इस बारे में उन्होंने नवाबगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच से अभी तक की जांच और पूछताछ के बारे में पूछा। इसके साथ ही कितने मोबाइल नम्बर की सीडीआर निकाली गई और सभी स्थानों पर अभी तक की छापेमारी की भी जानकारी ली। एसएसपी के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी रही। पुलिस की टीमों ने मामले में अब तक लिए गए बयानों से एसएसपी को अवगत कराया। नामजद आरोपियों ने अपने बयान में क्या कहा, इसे लेकर भी मंथन हुआ। एसएसपी के मुताबिक फिलहाल पुरानी टीम ही जांच करेगी। जांच की दिशा कुछ बदली भी है। पुलिस द्वारा दूसरे एंगलों को भी चेक किया जा रहा है। बबिता और रंजीत ने एसएसपी को तीन पन्नों का ज्ञापन भी सौंपा। बबिता ने बताया कि मुख्यमंत्री से लखनऊ में मुलाकात के दौरान जांच एसटीएफ से भी कराने की बात हुई थी।