- दोबारा खुली मिलने पर एसएसपी ने हलका पुलिस को दिया कार्रवाई का निर्देश

LUCKNOW: डालीबाग स्थित जागरण चौराहे को जाम से मुक्त कराने के लिए एसएसपी ने बीते शनिवार को चौराहे पर अवैध तरीके से चल रही दुकानों को बंद कराया था। एसएसपी के बंद कराने के बावजूद भी चंद घंटे में ही दुकानें दोबारा खुल गई। रविवार को औचक निरीक्षण के दौरान दुकानें खुली देख एसएसपी ने हलका पुलिस को जमकर फटकार लगाई और चौराहे पर लगी दुकानों को बंद कराया।

जाम लगा तो सस्पेंड होंगे पुलिसकर्मी

एसएसपी मंजिल सैनी ने शनिवार को जाम लगने के चलते जागरण चौराहे पर अवैध रूप से चल रही दुकानों को बंद कराया था। रविवार सुबह वह करीब 10.45 बजे जागरण चौराहे से गुजर रही थीं। दुकानें वापस खुली देख एसएसपी का गुस्सा भड़क गया। एसएसपी ने हलका चौकी इंचार्ज के साथ ही हजरतगंज इंस्पेक्टर को कड़ी चेतावनी दी कि चौराहे पर जाम लगता है तो जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ सस्पेंड की कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी रात में गश्त और पिकेट ड्यूटी को लेकर भी भड़की। उन्होंने कहा कि रात में कोई पुलिसकर्मी चौराहे पर नहीं रहता है।