मुंबई (एएनआई)। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज सोमवार को पूछताछ के लिए DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम इन दोनों से सुशांत की मौत को लेकर पूछताछ कर रही है। सीबीआई अधिकारियों की एक अन्य टीम ईस्ट इलाके के वाटरस्टोन होटल पहुंची है। जहां पिछले साल नवंबर में सुशांत और रिया करीब दो महीने रुके थे। सीबीआई होटल के स्टाॅफ से इस केस को लेकर पूछताछ कर रही है।

पिछले साल होटल गए थे सुशांत-रिया
रिपोर्टों के अनुसार, यह बताया गया कि रिया चक्रवर्ती और दिवंगत अभिनेता अपनी आध्यात्मिक चिकित्सा के लिए यहां थे, जिसके लिए सत्र पिछले साल नवंबर में आयोजित किए गए थे। सीबीआई की टीम रविवार को भी होटल गई थी, लेकिन होटल प्रबंधन की ओर से कोई उपलब्ध नहीं था। सीबीआई जांचकर्ताओं ने रविवार को नीरज और पिठानी से पूछताछ की। बाद में उन्होंने दोनों के साथ बांद्रा में दिवंगत अभिनेता के फ्लैट का दौरा किया, जिनसे पूछताछ की गई थी।

सीबीआई ने रिया को भेजा समन
शनिवार को भी, सीबीआई और मुंबई पुलिस की टीमों ने राजपूत के आवास पर उनकी मौत से संबंधित मामले की जांच के एक हिस्से के रूप में दौरा किया। 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी से अभिनेता की मौत से जुड़े मामले की जांच करने के लिए कहा था। तब से सीबीआई इस केस को लेकर रोजाना जांच में जुटी है। इस बीच सीबीआई के रिया और उनके पिता को समन भेजने की बात भी सामने आई हालांकि रिया के वकील ने इससे इनकार किया।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk