मुंबई (मिडडे)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को अभिनेता की मौत मामले में ड्रग एंगल की जांच के तहत रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक, सुशांत सिंह राजपूत के घरेलू प्रबंधक सैमुअल मिरांडा और एक अन्य ड्रग पेडर कैजान इब्राहिम को गिरफ्तार किया। सुबह-सुबह, टीम शोविक और रिया के निवास पर भी छापा मारने गई थी जहां कुछ दस्तावेजों और पुराने मोबाइल फोन को जब्त कर लिया। इसके बाद टीम शोविक को पूछताछ के लिए ले गई। डिप्टी डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस (NCB) केपीएस मल्होत्रा, ने मिड-डे को बताया कि, पूछताछ के कुछ घंटो बाद शोविक को गिरफ्तार कर लिया गया।'

रिया कहती थी ड्रग्स लेने के लिए
एक अधिकारी ने बताया, "शोविक कम से कम पांच-छह ड्रग पेडलर्स के साथ काम कर रहा था। रिया उसे ड्रग्स लेने के लिए कहती थी। इसलिए वह मिरांडा को ड्रग पेडलर्स के संपर्क प्रदान करती थी, जो उन्हें लेने और भुगतान करने के लिए ज़िम्मेदार था।' दोनों को गिरफ्तार करने के बाद रिया को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

चार लोग और हुए गिरफ्तार
एजेंसी ने शुक्रवार की तड़के भी मिरांडा और रिया के ठिकानों पर छापे मारे थे और दस्तावेज और पुराने मोबाइल जब्त किए थे। इस छापे की अगुवाई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने की, जिन्हें हाल ही में मुंबई के लिए NCB के जोनल डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था।
शुक्रवार की गिरफ्तारी से पहले, एजेंसी ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था और 59 ग्राम मारिजुआना (गांजा) बरामद किया था। शोविक ने Google पे के माध्यम से ड्रग पेडलर अब्देल बासित परिहार को भी भुगतान किया था। गुरुवार को गिरफ्तार, परिहार को एनसीबी हिरासत में लिया गया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk