बार-बार ट्रिप से परेशान है गोरखपुराइट्स

अघोषित बिजली कटौती की मेन वजह सिर्फ रोस्टिंग ही नहीं ये स्टेब्लाइजर भी हैं। स्थिति यह कि लो वोल्टेज के चलते सब स्टेशन के का ट्रिप बार बार गिर जाता है। बार-बार ट्रिप होने से पावर कट करना बिजली विभाग की मजबूरी हो जा रही है। लेकिन हैरत की बात यह है कि इतना सब होने के बाद भी पावर कॉरपोरेशन आंख मूंद कर बैठा है।

शिकायत से भी कोई फायदा नहीं

सर्वोदय नगर के रमेश मौर्या बताते हैं। उनके घर के आस-पास ज्यादातर लोगों ने कम लोड का कनेक्शन ले रखा है। वे स्टेबलाइजर के सहारे अपनी बिजली चलाते हैं। इसके चलते अक्सर उनके मोहल्ले में लो वोल्टेज की दिक्कत होती है। शाम के वक्त तो लो वोल्टेज से वह काफी परेशान हो जाते हैं। इस चक्कर में शाहपुर विद्युत उपकेंद्र से बार-बार बिजली काटी जाती है। वे यह खेल पिछले कई महीने से चल रहा है। लेकिन पावर कॉरपोरेशन डिपार्टमेंट कुछ करता ही नहीं है। वे बताते हैं कि जब भी वह 9453047869 नंबर पर कॉल कर बिजली न आने की शिकायत करते हैं तो सीधे एक ही जवाब होता है कि कहां से बिजली दे दें, जब लोगों ने अपने घरों में स्टेब्लाइजर लगा रखा है।  

अभियान के नाम पर कुछ भी नहीं

पावर कॉरपोरेशन की माने तो शहरी लोगों को स्टेब्लाइजर लगाने का कोई प्रावधान नहीं है। लेकिन सवाल यह है कि अगर स्टेब्लाइजर लगाने का प्रावधान नहीं है तो फिर पावर कॉरपोरेशन डिपार्टमेंट ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करता।

लो वोल्टेज की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। इस समस्या को समझ सकता हूं। इसके लिए अभियान चलाकर लोगों को कनेक्शन वाट बढ़ाए जाएंगे। इससे राजस्व और पब्लिक दोनों को फायदा होगा।

-वीके श्रीवास्तव,

चीफ इंजीनियर, पावर कॉरपोरेशन