ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन नई दिल्ली ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टीयर वन एग्जाम 2016 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या देशभर में 38.4 लाख थी। इसमें से 14.82 लाख कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया। परीक्षा का आयोजन इलाहाबाद समेत 96 शहरों में बनाये गये परीक्षा केन्द्र पर किया गया था। परीक्षा बीते 27 अगस्त से 11 सितम्बर के बीच ऑनलाइन कराई गई थी। टीयर टू का एग्जाम भी कम्प्यूटर बेस्ड होगा।

30 नवम्बर से टीयर टू परीक्षा

परीक्षा परिणाम में टीयर टू के फ‌र्स्ट एंड सेकेंड पेपर के लिए 1,49,319 परीक्षार्थियों ने क्वालीफाई किया है। टीयर टू स्टैटिस्टिक्स पेपर थर्ड के लिए 28,234 परीक्षार्थियों ने क्वालीफाई किया है। पेपर थर्ड का एग्जाम जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर ग्रेड टू/कम्पाइलर के लिए होगा। टीयर टू फोर्थ पेपर (जनरल स्टडीज फाइनेंस एंड इकोनामिक्स) के लिए 45,293 परीक्षार्थियों ने क्वालीफाई किया है। पेपर फोर्थ असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर इन सीएजी के लिए है। एसएससी की ओर से जारी इन्फार्मेशन में कहा गया है कि टीयर टू की परीक्षा 30 नवम्बर से दो दिसम्बर के बीच होगी। परीक्षा के लिए एडमिशन सर्टिफिकेट 10 दिन पहले जारी किया जायेगा। टीयर वन परीक्षा के मा‌र्क्स जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड किये जायेंगे।