स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन ने जूनियर इंजीनियर एग्जाम का घोषित किया रिजल्ट

ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) मुख्यालय ने जूनियर इंजीनियर्स (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कांट्रेक्ट) एग्जामिनेशन 2017 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा परिणाम को लेकर कमीशन की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि अभ्यर्थियों के मा‌र्क्स भी जल्द कमीशन की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

29 अप्रैल को हुआ था पेपर टू एसएससी ने जूनियर इंजीनियर्स (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कांट्रेक्ट) एग्जामिनेशन 2017 के पेपर वन का रिजल्ट 13 अप्रैल को घोषित किया था। इसमें सफल अभ्यर्थी को पेपर टू के लिए कॉल किया गया। जिसके बाद पेपर टू की परीक्षा 29 अप्रैल को करवाई गई थी। कमीशन ने सिविल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कांट्रेक्ट इंजीनियर्स में कुल 1280 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। वहीं इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 319 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परीक्षा परिणाम के बाद अब अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद ही अभ्यर्थी फाइनल सेलेक्शन के लिए इलिजिबल होंगे।

सिविल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कांट्रेक्ट इंजीनियर्स

कट ऑफ सफल अभ्यर्थी

एससी- 220.75, 197

एसटी- 228, 147

ओबीसी- 244.75, 503

अनरिजर्वड- 244.75, 420

ओएच- 231.25, 07

एचएच- 152, 06

इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग

कट ऑफ सफल अभ्यर्थी

एससी- 268.50, 44

एसटी- 265.50, 21

ओबीसी- 299, 110

अनरिजर्वड- 303.50, 132

ओएच- 247.50, 03

एचएच- 164.75, 09

1280

अभ्यर्थी सफल सिविल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कांट्रेक्ट इंजीनियर्स में

319

अभ्यर्थी सफल इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में

13

अप्रैल को पेपर वन में सफल घोषित अभ्यर्थियों को पेपर टू के लिए किया गया था कॉल