SSC ने सालभर में 68,956 को दी Job

अप्रैल-मई में होगा multi tasking का exam, 70 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) नई दिल्ली ने बेरोजगारों को नौकरी देने का नया रिकार्ड कायम किया है। एसएससी ने इयर 2016-17 में विभिन्न रिक्रूटमेंट प्रॉसेस के थ्रू 68,956 अभ्यर्थियों को जॉब प्रोवाइड की है। यह जानकारी आयोग मुख्यालय द्वारा दी गई है। जिसमें बताया गया है कि ऐसा दूसरी बार हुआ है जब कमीशन ने विभिन्न डिपार्टमेंट एंड मिनिस्ट्रीज में इतनी भारी भरकम तादात में अभ्यर्थियों को जॉब दी है। इसी क्रम में आयोग ने अन्य महत्वपूर्ण परीक्षा और परिणाम से रिलेटेड इन्फार्मेशन को शेयर किया है।

CHSL 2016 में 64 परीक्षार्थी थे

एसएससी की ओर से जारी इन्फार्मेशन में बताया गया है कि मल्टी टास्किंग नॉन टेक्निकल स्टॉफ एग्जाम 2016 के लिये ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 03 फरवरी थी। इसकी परीक्षा अप्रैल-मई में होना प्रस्तावित है। इस परीक्षा में तकरीबन 70 लाख अभ्यर्थियों के बैठने का अनुमान है। कमीशन का कहना है कि छात्र संख्या के लिहाज से यह कमीशन का लार्जेस्ट एग्जाम होगा। इससे पहले कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल कम्प्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन 2016 टीयर वन की परीक्षा 07 जनवरी से शुरू हुई थी। यह परीक्षा आठ फरवरी सम्पन्न हो रही है। इसमें कुल 64,09,965 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग के लिये आवेदन किया था।

11 से CHSL 2015, 01 मार्च से JE 2016

बताया गया है कि कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2015 का स्किल टेस्ट 11 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेगा। एसएससी द्वारा जारी किये गये इम्पार्टेट इंस्ट्रक्शन में जानकारी दी गई है कि कांस्टेबल जीडी इन सीएपीएफएस, एनआईए एंड एसएसएफ एंड राइफलमैन जीडी इन असम राइफल्स एग्जामिनेशन 2015 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें कुल 57,014 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। एसएससी ने जूनियर इंजीनियर एग्जामिनेशन 2016, 01 मार्च से 04 मार्च के बीच करवाने का निर्णय लिया है। जिसमें 6,18,331 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे।

19 मार्च को सीजीएल टीयर थ्री व स्टेनोग्राफर का स्किल टेस्ट प्रस्तावित

इसमें जानकारी दी गई है कि जूनियर इंजीनियर एग्जाम 2015 के डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन का प्रॉसेस 03 फरवरी तक कंपलीट कर लिया जायेगा। एसएससी मुख्यालय ने यह भी बताया है कि कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2016 टीयर टू का परिणाम 28 फरवरी तक आने की संभावना है। जिसके बाद सीजीएल टीयर थ्री की परीक्षा 19 मार्च को कंडक्ट करवाई जायेगी। वहीं स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी एग्जाम 2016 का स्किल टेस्ट भी अप्रैल-मई के महीने में करवाया जायेगा।