इंस्पेक्टर एंड असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए करवाई गई परीक्षा की फाइनल आंसर की भी कर दी गई है जारी

ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल टीयर टू ऑनलाइन एग्जामिनेशन की शुरुआत सैटरडे से हो गयी है। यूपी और बिहार से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए यह परीक्षा एक साथ आठ शहरों में करायी जा रही है। पहले दिन मार्निग शिफ्ट में कुल 8596 परीक्षार्थियों में 6933 यानि कि 80.65 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इवनिंग शिफ्ट में भी कुल 8596 परीक्षार्थियों में 6794 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है।

पटना में है सबसे ज्यादा संख्या

इलाहाबाद में शनिवार को मार्निग शिफ्ट में परीक्षा देने वालों की कुल संख्या 1012 थी। जिसमें से 830 यानि की 82.02 फीसदी ने परीक्षा दी। वहीं इवनिंग शिफ्ट में परीक्षा देने वालों की तादात भी 1012 थी। इसमें से 810 यानि कि 80.04 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये। बता दें कि 17 फरवरी से 22 फरवरी तक इलाहाबाद में परीक्षा देने वालों की कुल संख्या 5046, कानपुर में 4869, वाराणसी में 2348, लखनऊ में 6071, बरेली में 2606, गोरखपुर में 1019, आगरा में 2439 है। वहीं सबसे ज्यादा संख्या पटना में परीक्षा देने वालों की 18,896 है। उधर, एसएससी ने इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस, सीएपीएफएस एंड असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर इन सीआईएसएफ एग्जाम 2017 की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है।

परीक्षा और परिणाम से जुड़ी खास बातें

स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2017 टीयर वन का संशोधित परिणाम बीते 11 जनवरी को जारी किया।

इससे पहले टीयर वन का परीक्षा परिणाम 30 अक्टूबर 2017 को जारी किया था।

कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण परिणाम को संशोधित करके नया परिणाम जारी किया गया था।

टीयर वन की परीक्षा 05 अगस्त से 24 अगस्त 2017 के बीच करवायी गयी थी।

सेंट्रल रीजन इलाहाबाद के लिए आवेदन करने वालों की संख्या उस समय 7,06,103 थी।

अब टीयर टू की ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 22 फरवरी के बीच किया जा रहा है।

परीक्षा का समय दिन में 10:30 से 12:30 एवं 03:15 से 05:15 बजे के बीच है।

परीक्षा में सेंट्रल रीजन से परीक्षार्थियों की कुल संख्या 43,114 है।

पटना में परीक्षा के लिए 15, लखनऊ में 05, इलाहाबाद एवं कानपुर में 04, वाराणसी एवं बरेली में 03, आगरा में 02 तथा गोरखपुर में 01 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

एसएससी ने इंस्पेक्टर एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए हुई परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की है। इसका रिजल्ट 29 जनवरी को आया था। क्वेशचन पेपर के साथ आंसर की डाऊनलोड करने की फैसेलिटी वेबसाइट पर 19 मार्च तक उपलब्ध रहेगी।

राहुल सचान, डायरेक्टर एसएससी