ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) नई दिल्ली माह नवम्बर में तीन महत्वपूर्ण परीक्षा के परिणाम जारी करेगा। इनमें पहला परिणाम स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी एग्जामिनेशन 2017 का होगा। इसके रिटेन एग्जाम का रिजल्ट 10 नवम्बर को जारी किया जायेगा। इसके बाद अगला परिणाम 13 नवम्बर को जारी होगा। इस तिथि में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी एग्जामिनेशन 2016 के लिये करवाये गये स्किल टेस्ट का रिजल्ट घोषित होगा।

 

सीजीएल के 47 कैंडिडेट डिबार

30 नवम्बर को जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कान्ट्रेक्ट) एग्जामिनेशन 2016 के पेपर टू का रिजल्ट जारी किया जायेगा। उधर, एसएससी ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल 2017 टीयर वन एग्जाम के 47 कैंडिडेट्स को डिबार कर दिया है। इन्हें परीक्षा में नकल के आरोप में पकड़ा गया था। इसके अलावा 15 कैंडिडेट्स ऐसे भी रहे जो सीजीएल एग्जाम में दो बार शामिल हुये। इन सभी 62 कैंडिडेट्स का परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया है। इनकी पूरी लिस्ट वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गई है।

 

एपीओ का प्राप्तांक व कट ऑफ जारी

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2015 के सभी अभ्यर्थियों के लिखित एवं अंतिम परिणाम का श्रेणीवार न्यूनतम कट ऑफ जारी कर दिया है। कट ऑफ आयोग की वेबसाइट पर 07 नवम्बर तक के लिये उपलब्द्ध करवाये गये हैं। अभ्यर्थी अपने अनुक्रमांक एवं जन्मतिथि के आधार पर प्राप्तांक देख एवं प्राप्त कर सकते हैं। आयोग सचिव जगदीश की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि प्राप्तांक के सन्दर्भ में कोई भी आरटीआई स्वीकार नहीं होगी।