गुवाहाटी (पीटीआई)। राष्ट्रीय रजिस्टर नागरिकों (एनआरसी) का दूसरा और अंतिम मसौदा रिलीज के लिए तैयार है। एनआरसी में उन सभी भारतीय नागरिकों के नामों को शामिल किया जाएगा, जो 24 मार्च, 1971 से पहले से असम में रह रहे हैं। एनआरसी ड्राफ्ट को राज्य भर में और सभी एनआरसी सेवा केंद्रों (एनएसके) में 10 बजे जारी किया जाएगा। आज के इस आखिरी ड्राफ्ट से 1.5 करोड़ लोगों की नागरिकता स्पष्ट हो जाएगी। ड्राफ्ट रिलीज होने के बाद आवदेकों की नागरिकता के लिए एक लिस्ट जारी होगी। इसमें उनका नाम पता और फोटो लगी होगी। इससे पता चल जाएगा कि ये लोग भारत के नागरिक हैं या नहीं हैं।  

अतिसंवेदनशील जगहों पर बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए

राष्ट्रीय रजिस्टर नागरिकों का दूसरा और अंतिम ड्राफ्ट जारी होने के बाद राज्य में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए यहां पर शासन प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। गुवाहाटी के आसपास के 22 अतिसंवेदनशील जगहों पर बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। सीएपीएफ और सेना के जवान हर एक गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे। इतना ही नहीं असम के सात जिलों में धारा 144 लगा दी गई है। इसमें बरपेटा, दरं, धुबरी, शोणितपुर, करीमगंज, गोलघाट और दीमा जिले शामिल हैं। इसके पहले असम में पहला ड्राफ्ट दिसंबर 2016 में जारी किया गया था। इसमें  3.29 करोड़ आवेदकों में से 1.9 करोड़ लोगों के नाम शामिल हुए थे।

अवध-असम एक्सप्रेस में यात्रियों को लगे करंट के झटके

20 अगस्त तक असम जाने वाली ट्रेंनें कैंसिल

National News inextlive from India News Desk