5रुपये वाले डाक टिकट

जानकारी के मुताबिक अब देश में इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की फोटो वाले डाक टिकट अब जारी नहीं किए जाएंगे। इन पर केंद्र सरकार ने बैन लगा दिया है। सककार ने 2008 में शुरू की गई 'आधुनिक भारत के निर्माता' शीर्षक की सीरीज़ वाले इन डाक टिकटों  को अब समाप्त कर दिया है। सूत्रों की मानें तो सरकार ने जुलाई 2015 के बाद से 5 रुपये के मूल्य वाले डाक टिकट बंद कर दिए है। जबकि केवल इंदिरा और राजीव गांधी ऐसे थे जिनकी फोटो पांच रुपए वाले टिकट पर थी। वहीं इसकी जगह पर केंद्र सरकार टिकटों की नई सीरीज जारी करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि इन नई डाक टिकटों की सीरीज में दीनदयाल उपाध्याय, जयप्रकाश नारायण, शयामा प्रसाद मुखर्जी और राममनोहर लोहिया आदि की तस्वीर वाले डाक टिकट शामिल हैं।

आधुनिक भारत के निर्माता

जिससे आगामी कुछ महीनों में अब इन्ही हस्तियों की तस्वीरें डाक टिकट पर देखने को मिलेंगी। गौरतलब है कि डाक विभाग ने वर्ष 2008 में 'आधुनिक भारत के निर्माता' के शीर्षक से डाक टिकटों की सीरीज जारी की थी। जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों की 9 हस्तियों पर डाक टिकटों की सीरीज लांच हुई थी। इसमें इंदिरा,राजीव गांधी के अलावा महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, बी.आर. अंबेडकर, सतयजीत रे, होमी भाभा, जेआरडी टाटा और मदर टेरेसा की फोटो शामिल हुई थी। इसके बाद 2009  में ईवी रामास्वामी, सीवी रमण और रुकमणि देवी के नाम और जोड़े गए और उनकी फोटो वाले टिकट जारी हुए थे।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk