मुंबई (आईएएनएस)। विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, माधुरी दीक्षित नेने और विद्या बालन जैसी हस्तियों ने एक पहल #lockdownOnDomesticViolence का समर्थन करने के लिए हाथ मिलाया है। इसके तहत सभी ने इस समय चल रहे कोरोनोवायरस लॉकडाउन के बीच घरेलू हिंसा के मामलों में आये ग्लोबल उछाल पर चिंता जताई है।

जारी किया वीडियो

अब एक नई पहल के तहत, एक वीडियो बनाया गया है जिसमें ये सभी और कई सेलेब्स लोगों से स्टैंड लेने और इस दुर्व्यवहार की रिपोर्ट करके खुद के लिए लड़ने की रिक्वेस्ट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में ये सभी कह रहे हैं कि आइए घरेलू हिंसा पर ताला लगाते हैं, यदि आप घरेलू हिंसा के बारे में जानते हैं, शिकार हैं या सरवाइवर हैं, तो इसकी रिपोर्ट करें। यह इसके खिलाफ खड़े होने और चुप्पी तोड़ने का समय है। अगर आप घरेलू हिंसा के गवाह हैं, तो भी रिपोर्ट करें।

दो वीडियो दिखे

सितारों की इस अपील के दो वीडियो नजर आ रहे हैं। एक जो माधुरी और विराट ने शेयर किया है जिसमें क्रिकेटर रोहित शर्मा, अभिनेता राहुल बोस और फरहान अख्तर नजर आ रहे हैं जबकि दूसरे वीडियो को महाराष्ट्र मुख्यमंत्री की ऑफीशियल साइट पर साझा किया गया है और उसके कैप्शन में अपील की गई है कि घरेलू हिंसा के खिलाफ सामने आयें। इसमे क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर, शबाना आजमी और फिल्म निर्माता करण जौहर नजर आ रहे हैं।इस वीडियों को महिला और बच्चों के लिए विशेष सेल पहल के सहयोग से अक्षरा केंद्र द्वारा क्यूरेट किया गया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk