भारत और चीन का नाम है शामिल

एसोचैम ने इस बात के अनुमान का खुलासा किया है कि ई-कॉमर्स, वित्तीय सेवा व प्रौद्योगिक आधारित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप को बड़ी सफलता मिलेगी। इस सफलता के साथ देश में उदय होगा नए उद्योगपतियों के रूप में नए अरबपतियों और करोड़पतियों का। एसोचैम के अनुसंधान पत्र पर गौर करें तो उसमें कहा गया है कि एशिया के शीर्ष स्टार्ट अप देशों में भारत और चीन का नाम शामिल है।

इस तरह का है अनुमान

इस क्रम में ये भी बताया गया है कि यहां ऐसा भी अनुमान है कि चीन में ढांचागत समस्याएं स्टार्टअप के विकास में आड़े आ सकती हैं, लेकिन भारतीय स्टार्ट अप के सामने ऐसी किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। भारतीय स्टार्टअप के अनुसार सबसे ज्यादा मूल्य सृजन ई-कॉमर्स, संगीत-मनोरंजन, पेमेंट गेट-वे, रेडियो टैक्सी जैसे शहर परिवहन एग्रीगेटर क्षेत्रों में किया जाएगा।

ये भी है खास एसोचैम की रिपोर्ट में

इसी के साथ ही एसोचैम की रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि शहरों और ग्रामीण इलाकों में ई-कॉमर्स, पूर्ण सुरक्षा फीचरों संग चिकित्सा सलाह व सोशल नेटवर्किंग अभी भी ई-कॉमर्स से अछूता ही है। वहीं इसे ऑनलाइन मार्केट प्लेस में शामिल करने के लिए भी सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसको लेकर ये भी बताया गया है कि पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से स्टार्टअप कंपिनयों के बाजार से पूंजी जुटाने के लिए बेहतर दौर की शुरुआत से भी इस कारोबार को पूरा-पूरा समर्थन मिलेगा। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसी कंपनियों का भी इसमें पूरा-पूरा सहयोग रहेगा।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk