यूपी बोर्ड में नए सत्र से बड़ा बदलाव, एनसीईआरटी की किताबें लागू

>Meerut। आज से अधिकतर प्राइवेट स्कूलों में नया सेशन शुरू होने जा रहा है जबकि सरकारी प्राइमरी स्कूल व यूपी बोर्ड के स्कूलों में नया सत्र मंगलवार से शुरू होगा। एक तरफ नई क्लास में जाने को लेकर बच्चों में उत्साह है तो दूसरी तरफ बच्चों के लिए बुक्स-नोटबुक्स, यूनिफार्म आदि खरीदने के लिए पैरेंट्स की दौड़ जारी है।

यूपी बोर्ड में

यूपी बोर्ड में नए सेशन के लिए बहुत बड़ा बदलाव किया गया है। माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को मैन स्ट्रीम में शामिल करने के लिए सीबीएसई बोर्ड के पैटर्न पर सिलेबस तैयार किया गया है। इन स्कूलों में भी इस बार एनसीईआरटी की किताबें लागू होंगी हालांकि यह किताबें सीबीएसई से कम दामों पर उपलब्ध हैं।

टाइमिंग में बदलाव

गर्मी को देखते हुए प्राइवेट, बेसिक व माध्यमिक स्कूलों ने अपने समय में भी बदलाव किया है। अधिकतर स्कूलों का समय सुबह 7:30 से दोपहर 1.30 बजे तक है। जबकि दीवान पब्लिक स्कूल सुबह 7 बजे से एमपीएस 7:20 से, आर्मी स्कूल 7.15 से, सेंट मेरीज एकेडमी का समय सुबह 7:10 होगा।