1 सितंबर से शुरू होगा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक

जीरो बैलेंस पर खुलेगा सेविंग अकाउंट

Meerut। बहुप्रतिक्षित इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आइपीपीबी) की शुरुआत 1 सितंबर से होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सितंबर को आईपीपीबी की शुरुआत करेंगे। देश के प्रत्येक जिले में इस बैंक की कम से कम एक शाखा होगी। डाक अधीक्षक पीडी रैगर ने बताया कि शहर में भी पेमेंट बैंक लिए सारी व्यवस्थाएं मुकम्मल कर लीं गई हैं। एक सितंबर से पेमेंट बैंक की शुरूआत हाे जाएगी।

होना था उद्घाटन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन और उसके बाद घोषित सात दिन के राष्ट्रीय शोक के कारण इस बैंक की शुरुआत को आगे के लिए टाल दिया गया था। इससे पहले बैंक का उद्घाटन 21 अगस्त को होना था।

तीन तरह के सेविंग्स अकाउंट

तीनों अकाउंट जीरो बैलेंस पर खोले जा सकते हैं। इन सभी के लिए सालाना ब्याज दर 4 फीसदी रहेगी।

रेगुलर सेविंग अकाउंट

डिजिटल सेविंग अकाउंट

बेसिक सेविंग अकाउंट।

पेमेंट्स बैंक की सर्विसेज

सेविंग्स अकाउंट

करंट अकाउंट

डॉमेस्टिक रेमिटेंस सर्विसेज

डिजिटल पेमेंट

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस

म्युचुअल फंड

नरेगा का वेतन

सब्सिड

पेंशन

घर पर मिलेंगी सुविधाएं

कस्टमर ऑन बोर्डिग

कैश बेस्ड फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन (डिपॉजिट व विदड्रॉल

नॉन-कैश बेस्ड फाइनेंशियल ट्रांजेक्शंस (रेमिटेंस)

नॉन-कैश बेस्ड नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शंस (बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट)