features@inext.co.in

KANPUR: गाड़ी से सफर करते वक्त कब और किस राह पर ये ऑटोमेड मशीन आपको धोखा दे दे, इस बात का अंदाजा आप नहीं लगा सकते। ऐसी सिचुएशन में आप किसी ऐसी जगह पर अटक जाते हैं जहां उसकी रिपेयरिंग का कोई साधन न हो तो क्या करेंगे। यहां आपकी हेल्प करेगा बंगलुरु का ये स्टार्टअप पिटस्टॉप।

इन्होंने की शुरुआत

आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएट मिहिर मोहन ने अगस्त 2015 में पिटस्टॉप की शुरुआत की। बेंगलुरु के इस स्टार्टअप के पास आपके घर आकर कार की मरम्मत करने और सर्विस देने के लिए एक ऐप भी है। इस ऐप पर जाकर आप कहीं भी इस स्टार्टअप की हेल्प ले सकते हैं।

ऐसे करता है काम

ऐप पर रिक्वेस्ट मिलते ही उसपर मिली लोकेशन पर यह प्लेटफॉर्म एक मैकेनिक भेजता है, जो आपकी गाड़ी दुरुस्त करेगा । इसके अलावा, मोबाइल ऐप का यूज ऑनफील्ड मैकेनिक द्वारा रिपेयर इस्टीमेट, पेमेंट्स व अन्य फीडबैक चीजों पर ग्राहकों को अपडेट करने के लिए भी किया जाता है।

Startup Idea: मच्छरों से दूर रखेगा ये क्लोदिंग इनोवेंशन

Startup Idea: अपनी 'फुलवारी' से खूबसूरत बनाते हैं आपकी बगिया

ऐसे आया आइडिया

सितंबर 2014 में बेंगलुरु में मिहिर मोहन अपनी फैमिली संग कूर्ग की ट्रिप पर निकले। हाईवे पर पहुंचते ही उनकी कार खराब हो गई। वह अपने परिवार संग तीन घंटे तक सड़क पर खड़े रहे। तभी उनको इस प्रॉब्लम का परमानेंट सॉल्यूशन निकालने का आइडिया आया।

Business News inextlive from Business News Desk