कानपुर (फीचर डेस्क)। वड़ोदरा की स्टार्टअप कंपनी ए वी ऑर्गेनिक्स ने इंडिया के पहले नेचुरल ब्लैक एल्केलाईन वॉटर 'इवोकस' को 2017 में लॉन्च किया। हाइड्रेशन और डिटॉक्सिफिकेशन के लिए यह पानी बहुत यूजफुल बताया गया है। ऐसी है इसकी स्पेशियालिटी इस एल्केलाइन वॉटर की स्पेशियालिटी के बारे में कंपनी के फाउंडर आकाश वघेला बताते हैं कि यह ब्लैक वॉटर हाइड्रेशन और डिटॉक्सिफिकेशन के लिए बहुत यूजफुल है। इवोकस का फॉर्मूला हाइड्रेशन, डिटॉक्सिफिकेशन और मेटाबोलिज्म को बढ़ाने वाला है जो आज के यंगस्टर्स के लिए बेहद जरूरी और फायदेमंद है। यह पानी कस्टमर्स की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए उन्हें बेहतर हाइड्रेशन देने का काम करता है। इसकी एक और खासियत के बारे में आकाश बताते हैं कि नदी के शुद्ध पेयजल में 70 नेचुरल ट्रेस मिनरल्स को मिलाकर इस ब्लैक ड्रिंकिंग वॉटर को बनाया जाता है जो हेल्थ के पर्पस से फायदेमंद होता है।

ऐसे आया आइडिया

आकाश कहते हैं कि टॉक्सिन्स की संख्या बढ़ने से फैमिली के एक मेंबर को सीरियस स्टेज में हॉस्पिटल में भर्ती होते भी देखा और उसी दिन से दिमाग चलने लगा कि ऐसा क्या हो सकता कि लोगों की बॉडी से डिटॉक्सिफिकेशन को मुमकिन और हाइड्रेट किया जा सके।

ऐसे हो रहा एक्सपेंशन

आकाश कहते हैं कि पुणे, चंडीगढ़ और वड़ोदरा में शुरुआत के बाद दिल्ली एनसीआर में इसे लॉन्च किया गया। यह यहां बड़े रिटेल आउटलेट्स संग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी मौजूद है। अब इसे अगले कुछ महीनों में बेंगलुरु, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, चेन्नई, इन्दौर, अहमदाबाद और सूरत में भी लॉन्च किया जाएगा।

features@inext.co.in

Business News inextlive from Business News Desk