lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: शासन में तैनात विशेष सचिव वायुयान के इकोनॉमी क्लास में यात्रा के लिए हकदार होंगे, चाहे वे वेतन मैट्रिक्स के किसी भी लेवल में कार्यरत हों।सरकारी सेवकों को ग्रेड वेतन के आधार पर यात्राओं के लिए अनुमन्य आनुषंगिक व्यय (इंसिडेंटल चार्जेज) की वर्तमान में लागू दरें भी दोगुनी की गई हैं।मैट्रिक लेवल में लेवल-9 व उच्च लेवल के लिए अनुषांगिक व्यय की दर अब 70 पैसे प्रति किलोमीटर होगी।

1500 रुपये तय की गई

लेवल-पांच से आठ तक के लिए यह 50 पैसे और लेवल-पांच से कम के लिए 30 पैसे प्रति किलोमीटर होगी। वहीं तबादला होने पर राज्य कर्मचारियों को एकमुश्त स्थानांतरण अनुदान भी दोगुना हो गया है। वहीं लेवल-छह व इससे उच्च स्तर के लिए पैकिंग भत्ते की दर 3000 रुपये निर्धारित की गई है। लेवल-छह से कम लेवल के लिए पैकिंग भत्ते की दर 1500 रुपये तय की गई है।

गेस्ट हाउस भी शामिल
शासनादेश के मुताबिक शासकीय यात्राओं के दौरान सरकारी गेस्ट हाउस/सर्किट हाउस में ठहरने पर राजकीय कर्मचारी को उसके लिए अनुमन्य दैनिक भत्ते का 20 प्रतिशत या गेस्ट हाउस/सर्किट हाउस के कमरे/सुईट का किराया, दोनों में जो कम हो, के बराबर धनराशि का भुगतान किया जाएगा।पीडब्ल्यूडी, राज्य संपत्ति विभाग और अन्य के लिए अपने अधीनस्थ संचालित गेस्ट हाउस/सर्किट हाउस के लिए आवश्यक आदेश जारी होंगे।

हर माह 3.5 करोड़ लोगों के खाते में आएंगे 3000 रुपये, जानें क्या है PM-SYM पेंशन स्कीम

योगी सरकार ने कहा वृद्धजन व किसान कम रुपयों का न लें टेंशन, साधु-संतों को भी मिलेगी पेंशन

National News inextlive from India News Desk