- प्रदेश के 18 मंडलों की टीम लेंगी हिस्सा, हॉकी यूपी करा रहा है आयोजन

GORAKHPUR: वीर बहादुर सिंह स्पो‌र्ट्स कॉलेज एक बार फिर खिलाडि़यों से गुलजार होगा। सोमवार से हॉकी के नन्हें धुरंधर अपनी टीम को विजयी बनाने के लिए मैदान पर संघर्ष करते नजर आएंगे। खेल निदेशालय की ओर से स्टेट सब-जूनियर हॉकी कॉम्प्टीशन का आगाज होने जा रहा है। जिसका इनॉगरेशन सहजनवां विधायक शीतल पांडेय करेंगे। प्रतियोगिता में गोरखपुर समेत प्रदेश के 18 मंडलों की टीम हिस्सा लेगी। गत वर्ष गोरखपुर की टीम ने ट्राफी पर कब्जा जमाया था।

चार दिन चलेगा लीग का दौर

हॉकी यूपी के उपाध्यक्ष धीरज सिंह हरीश ने बताया कि चार दिन लीग मैचेस खेल जाने के बाद टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 अक्टूबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिए यूपी हॉकी ने 10 रेफरी नियुक्त किए है। सभी टीम्स वीर बहादुर सिंह स्पो‌र्ट्स कॉलेज में ही रहेगी। कॉम्पप्टीशन की देखरेख आरएसओ और वीर बहादुर सिंह स्पो‌र्ट्स कॉलेज के प्रिंसिपल अरुणेंद्र पांडेय करेंगे।