राज्यस्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन, परीक्षा केन्द्र पर अव्यवस्था से परीक्षार्थियों में रही नाराजगी

ALLAHABAD: राज्यस्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2017 का आयोजन वेडनसडे को प्रदेशभर में किया गया। कुछ केन्द्रों पर हंगामे की सूचना है। हालांकि, यहां परीक्षा का जिम्मा संभालने वाली स्टेट यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार संजय कुमार ने इसे शांतिपूर्ण बताया है।

इलाहाबाद में परीक्षा के लिये 67 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। जिनमें परीक्षार्थियों की संख्या 35,700 थी। आयोजन दो पालियों में दिन में 08 से 11 और 02 से 04 बजे के मध्य किया गया। इनमें से प्रथम पाली में परीक्षा देने वालों की संख्या 31,967 रही, जबकि द्वितीय पाली में यह संख्या और घटकर 31,949 रह गई। परीक्षा के दौरान आदर्श ज्योति इंटर कॉलेज राजापुर हनुमान मंदिर ढाल स्थित केन्द्र पर जमकर हंगामा हुआ। यहां परीक्षार्थी अंजलि मिश्रा को द्वितीय पाली की परीक्षा देने से रोक दिया गया। अंजलि के साथ मौजूद भाई प्रतापगढ़ पीपरी खालसा निवासी अम्बेश मिश्रा ने बताया कि अंजलि ने पहली पाली की परीक्षा दी। दूसरी पाली में पहुंचने में थोड़ी सी देर हो जाने पर उसे अंदर जाने से रोक दिया गया। इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार संजय कुमार ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही।