बजट बाद बढ़ेगा फेयर
रेल राज्यमंत्री के अनुसार 26 फरवरी को संसद में पेश होने वाले रेल बजट में पांच से छह पैसे प्रति किमी की दर से एक बार फिर फेयर में बढ़ोतरी की जा सकती है। हालांकि किस क्लास  के फेयर में वृद्धि होगी, यह उन्होंने स्पष्ट नहीं किया मगर इतना जरूर कहा कि रेल ट्रैफिक सिस्टम को ठीक करने के लिए बड़े फंड की जरूरत है। इस कारण फेयर बढ़ाना मजबूरी है। यदि वल्र्ड बैंक से रेलवे को हेल्प मिल गयी तो इसे टाला भी जा सकता है। फिलहाल हेल्प लेने की योजना पर काम किया जा रहा है।

फिजीबिलिटी के बाद ट्रेन

साउथ इंडिया से बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने और गंगा स्नान के लिए हजारों श्रद्धालु आते हैं। बेंगलूर व कन्याकुमारी के लिए यहां से सीधी रेल सर्विस नहीं है। इस पर रेल मिनिस्टर का कहना था कि नई टे्रन चलाने के लिए रूट व दोनों ओर के स्टेशन पर फिजीबिलिटी देखी जाती है। इसके बाद ही नयी ट्रेन चलायी जाती है। एक सवाल के जवाब में प्रकाश रेड््डी ने कहा कि रेल बजट में मुख्य रूप से नई रेल ट्रैक बिछाने, आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) के बदले अब आरयूबी (रेलवे अंडरग्राउंड ब्रिज) बनाने, पैसेंजर्स की सिक्योरिटी व सेफ्टी को महत्व दिया जाएगा। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक स्टेशंस को वल्र्ड लेवल का बनाने की योजना है। जर्नी के दौरान लेडिज के साथ छेड़छाड़ के सवाल पर रेल मिनिस्टर ने कहा कि इसके लिए लोकल पुलिस से हेल्प लेने पर विचार किया जा रहा है।

अब साउथ इंडियंस लैंग्वेज में भी डिस्प्ले
कैंट स्टेशन पर साउथ इंडिया से आने वाले श्रद्धालुओं को लैंग्वेज की सबसे ज्यादा प्रॉब्लम होती है। इसके जवाब में रेड््डी ने एडीआरएम आरके लाल को डिस्प्ले बोर्ड पर हिन्दी व अंगे्रजी के अलावा तमिल, तेलगू, कन्नड़ भाषाओं में भी इंफॉर्मेशन देने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।


टूटे फर्श पर फटकार
कैंट स्टेशन के वीवीआईपी प्लेटफॉर्म नंबर एक का इंस्पेक्शन के दौरान टूटे-फूटे फर्श पर चलते समय रेल राज्यमंत्री ने ऑफिसर्स से पूछा यह क्या है? इसे शीघ्र दुरस्त कराया जाए। वह रिजर्वेशन सेंटर भी गए। खाली काउंटर्स देख कर पूछा, ऐसा क्यों है? ऑफिसर्स का जवाब था कि इन दिनों पैसेंजर्स की भीड़ कम है। इस कारण काउंटर बंद किए गए हैं। मई-जून में भीड़ बढ़ती है, उस समय सभी काउंटर खोल दिए जाएंगे। इंस्पेक्शन के दौरान एनईआर के डीआरएम अजय विजय वर्गीय, एएन झा, जीबी सिंह, आमोद गुप्ता, डॉ। महेंद्र चौधरी, मुख्य खानपान निरीक्षक एसके पांडेय प्रेजेंट रहे।